scriptमुख्यमंत्री ने बरेली में 73.25 करोड़ से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन | Patrika News
बरेली

मुख्यमंत्री ने बरेली में 73.25 करोड़ से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन

सीएम योगी ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चों ने मेहनत कर प्रवेश परीक्षा पास की और इस अच्छे विद्यालय में दाखिला लिया है। आपके बच्चों की सारी जिम्मेदारी अब सरकार की है। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा जितनी मेहनत करेगा, उसका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा।

बरेलीApr 01, 2025 / 07:05 pm

Avanish Pandey

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज के ग्राम अधकटा नजराना में 73.25 करोड़ की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित किया।
सीएम योगी ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चों ने मेहनत कर प्रवेश परीक्षा पास की और इस अच्छे विद्यालय में दाखिला लिया है। आपके बच्चों की सारी जिम्मेदारी अब सरकार की है। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा जितनी मेहनत करेगा, उसका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं। विद्यालय के अनुशासन और पाठ्यक्रम के अनुसार चलें। समय पर पढ़ाई, खेलकूद और भोजन करें। अनावश्यक एजेंडा न रखें।

सीएम ने स्कूली बच्चों का जाना हाल, रहने-खाने की व्यवस्था की ली जानकारी

मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के बाद परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में दी गई सुविधाओं को देखा और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बरेली मंडल के विभिन्न जिलों से आए बच्चों से बातचीत की, उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जानकारी ली, और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बच्चों को चॉकलेट और स्कूल बैग वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कक्षा में बच्चों के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। यह आत्मीयता भरा पल बच्चों के लिए यादगार बन गया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे उत्साहित दिखे और उनके हर सवाल का बड़े आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष के वृक्ष का रोपण किया।

अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करना मेरे लिए आनंद की अनुभूति

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष में बरेली के नवाबगंज में इस अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करना मेरे लिए आनंद की अनुभूति है। 25 दिसंबर 2025 को अटल जी के जन्म के 100 वर्ष पूरे होंगे और इस अवसर पर यह भव्य और दिव्य विद्यालय हमारी स्मृतियों को अनंत काल तक संजीवनी देता रहेगा। उन्होंने बरेली कमिश्नरी के निवासियों, यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और भविष्य में इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को बधाई दी।

शिक्षा राष्ट्र की आधारशिला, अटल आवासीय विद्यालय शिक्षा का एक मॉडल

मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षा को राष्ट्र की आधारशिला बताते हुए कहा कि राष्ट्र को सक्षम बनाने, समाज को सुसभ्य और बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए शिक्षा की महती भूमिका को कोई नकार नहीं सकता। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय को शिक्षा का एक मॉडल बताते हुए कहा कि यह एक इंटीग्रेटेड कैंपस है, जहां छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए रहने की व्यवस्था, उत्तम खान-पान, लाइब्रेरी, खेलकूद की सुविधाएं, स्टेडियम, इंडोर गेम्स और स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां स्टाफ का प्रशिक्षण हुआ है और हर साल ओरियंटेशन कोर्स चलते हैं। पाठ्यक्रम में बदलाव कर बच्चों की समझ को आसान बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि राष्ट्र निर्माण के वर्तमान अभियान के साथ-साथ राष्ट्रभक्तों की एक मजबूत नींव को प्रदान करने में अटल आवासीय विद्यालय एक निर्णायक भूमिका का निर्माण करेगा।

श्रमिकों के बच्चों के लिए समर्पित अटल आवासीय विद्यालय पीएम मोदी के विजन का प्रतिफल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का प्रतिफल है। बीओसी बोर्ड से जुड़े श्रमिकों के सेस के पैसे का उपयोग इस विद्यालय के संचालन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले इस सेस की लूट-खसोट होती थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसे बंद करवाकर इस पैसे को रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के कल्याण के लिए उपयोग करने का निर्देश दिया। इस विद्यालय में बीओसी बोर्ड के श्रमिकों के बच्चों और कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बच्चे पहले सामान्य पृष्ठभूमि में स्कूल नहीं जा पाते थे, उन्हें अब इस भव्य परिसर में सीबीएसई बोर्ड की उत्तम शिक्षा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर 2023 में पीएम मोदी ने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया था और बरेली का यह 17वां विद्यालय है। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे पहले लखनऊ में पढ़ रहे थे और मुरादाबाद के बच्चे बुलंदशहर में पढ़ रहे थे। अब 15 अप्रैल से नया सत्र शुरू होने पर इन बच्चों को इस भव्य परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की परिकल्पना को साकार किया था। इस विद्यालय के जरिए हम उनकी शताब्दी महोत्सव में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बरेली वासियों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही हर जनपद में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक की शिक्षा एक ही कैंपस में देने के लिए मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय खोलने की योजना भी शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री ने आवासीय विद्यालय स्थित गौसंरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

सीएम योगी ने अधकटा नजराना में ही अटल आवासीय विद्यालय के निकट स्थित वृहद गौसंरक्षण केन्द्र का भी निरीक्षण किया और गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए गौसेवा की और गौमाताओं को चारा व गुड़ आदि खिलाया। इस अवसर पर मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग अनिल राजभर, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, मंत्री सहकारिता विभाग/प्रभारी मंत्री जे0पी0एस0 राठौर, सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार, सदस्य विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, विधायक मीरगंज डॉ0 डीसी वर्मा, विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, अधिकारियों में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Bareilly / मुख्यमंत्री ने बरेली में 73.25 करोड़ से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो