script15 अगस्त से पहले हैंडओवर होगा यूनानी मेडिकल कॉलेज होगा, प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने दिये निर्देश, दूर होंगी सभी अड़चनें | Patrika News
बरेली

15 अगस्त से पहले हैंडओवर होगा यूनानी मेडिकल कॉलेज होगा, प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने दिये निर्देश, दूर होंगी सभी अड़चनें

हजियापुर स्थित यूनानी मेडिकल कॉलेज अब जल्द ही संचालित होने वाला है। शनिवार सुबह दस बजे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने डीएम समेत अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पहले कॉलेज को आयुष विभाग को हैंडओवर कर दिया जाये।

बरेलीJul 12, 2025 / 06:15 pm

Avanish Pandey

यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करतीं प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार व अन्य अधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। हजियापुर स्थित यूनानी मेडिकल कॉलेज अब जल्द ही संचालित होने वाला है। शनिवार सुबह दस बजे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने डीएम समेत अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पहले कॉलेज को आयुष विभाग को हैंडओवर कर दिया जाये।

संबंधित खबरें

निरीक्षण के दौरान कॉलेज परिसर में बिजली कनेक्शन को लेकर चल रही खींचतान पर तत्काल निर्णय लेते हुए प्रमुख सचिव ने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कॉलेज तक विद्युत आपूर्ति की लाइन बिछाई जाए। इस कार्य के लिए बिजली निगम को दो दिन के भीतर एस्टीमेट तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली विभाग ने पहले करीब 4.5 किमी लाइन डालने का एस्टीमेट सात करोड़ में तैयार किया था। अब मंथन कर एस्टीमेट कम करने के लिये कहा गया है।

शुक्रवार को बरेली पहुंचीं थीं प्रमुख सचिव

प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार शुक्रवार को बरेली पहुंचीं थीं। इससे पहले उन्होंने रामपुर में प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद बरेली में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और सिविल डिफेंस के अफसरों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। शनिवार सुबह करीब 10 बजे प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार यूनानी मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश, ब्रहमपाल, एक्सईएन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही, आयुष विभाग के अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति, भवन संरचना, उपलब्ध सुविधाएं और आवश्यक तकनीकी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

बिजली आपूर्ति बनी थी सबसे बड़ी बाधा

कॉलेज भवन काफी पहले तैयार हो चुका है, लेकिन बिजली कनेक्शन न होने के कारण इसका हैंडओवर और संचालन शुरू नहीं हो पा रहा था। इस पर प्रमुख सचिव ने कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि अब और विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में शेष जो भी कमियां हैं, उन्हें निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। बिजली विभाग ने कॉलेज तक विद्युत आपूर्ति के लिए नया लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है, जिसे दो दिन के भीतर शासन को भेजा जाएगा।

यूनानी कॉलेज से जुड़े हैं हजारों छात्रों के सपने

बरेली का यह यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रदेश के उन चुनिंदा संस्थानों में से एक है जो अल्पसंख्यक छात्रों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में शिक्षा देने के लिए स्थापित किया गया है। लेकिन लंबी प्रशासनिक प्रक्रियाओं और विभागीय समन्वय की कमी के चलते यह कॉलेज अभी तक संचालन की मंज़ूरी नहीं पा सका था। अब प्रमुख सचिव के दौरे के बाद बिजली आपूर्ति की बाधा भी दूर हो गई है, तो उम्मीद की जा रही है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले कॉलेज का हैंडओवर कर दिया जाएगा और इसके बाद छात्र नामांकन व शिक्षण कार्य शुरू हो सकेगा।

Hindi News / Bareilly / 15 अगस्त से पहले हैंडओवर होगा यूनानी मेडिकल कॉलेज होगा, प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने दिये निर्देश, दूर होंगी सभी अड़चनें

ट्रेंडिंग वीडियो