scriptअज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, चालक और दो बेटों की मौके पर मौत, पत्नी और बेटी की हालत नाजुक, जाने | Unknown or high speed havoc: Auto driver returning to Bareilly and his two sons died, wife and daughter injured, know more | Patrika News
बरेली

अज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, चालक और दो बेटों की मौके पर मौत, पत्नी और बेटी की हालत नाजुक, जाने

मंगलवार देर रात शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद-कटरा मार्ग चंदोखा गांव के पासर एक सड़क हादसे में बरेली निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

बरेलीMay 21, 2025 / 12:14 pm

Avanish Pandey

शाहजहांपुर/बरेली। मंगलवार देर रात शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद-कटरा मार्ग चंदोखा गांव के पासर एक सड़क हादसे में बरेली निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों में ऑटो चला रहे फतेहगंज पूर्वी के गिहार बस्ती बनारसी उर्फ जीतेंद्र और उनका बेटा सिद्धार्थ और एक वर्षीय बेटा बाबू शामिल हैं। वहीं उनकी पत्नी रागिनी और बेटी अनन्या इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बनारसी अपने ऑटो से पत्नी रागिनी, बेटे सिद्धार्थ, बेटी अनन्या और छोटे बेटे बाबू के साथ शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र स्थित अपने बहनोई गुड्डू के घर पांच दिन पहले आए थे। मंगलवार की रात परिवार समेत वह ऑटो से बरेली लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन चंदोखा गांव के पास पहुंचा, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने सिद्धार्थ और बाबू को मृत घोषित कर दिया, जबकि ऑटो चालक बनारसी की मौत इलाज के लिए बरेली ले जाते समय हो गई। सीओ सिटी प्रयांक जैन ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।

Hindi News / Bareilly / अज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, चालक और दो बेटों की मौके पर मौत, पत्नी और बेटी की हालत नाजुक, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो