scriptUP Weather: यूपी में छिटपुट बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट, कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज | Patrika News
बरेली

UP Weather: यूपी में छिटपुट बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट, कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

UP Weather: यूपी में होली पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। आईए आपको बताते हैं क्या कहता है मौसम विभाग।

बरेलीMar 13, 2025 / 05:20 pm

Prateek Pandey

UP Weather
UP Weather: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मौसम परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी में 13 से 16 मार्च और पूर्वी यूपी में 15 और 16 मार्च के बीच छिटपुट बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही, पंजाब और हरियाणा के लिए भी मौसम अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में बारिश और आंधी का अलर्ट

प्रदेश में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। झांसी में तापमान बढ़ रहा है, जिससे वहां गर्मी का असर तेज होता जा रहा है। हालांकि, गुरुवार से कई जिलों में मौसम में बदलाव आएगा, जब तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यह बारिश अगले दो-तीन दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में होली पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

किन इलाकों में है बारिश की संभावना?

यूपी के पश्चिमी हिस्सों में 13 से 16 मार्च तक और पूर्वी इलाकों में 15 और 16 मार्च को तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। गुरुवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के दोनों हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
UP Weather Update

पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं, जबकि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और औरैया में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। इसी तरह बिजनौर, पीलीभीत, संभल और आसपास के इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

Hindi News / Bareilly / UP Weather: यूपी में छिटपुट बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट, कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो