scriptसोशल मीडिया पर पोस्ट किया बच्चों का अश्लील वीडियो, युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी | Young man posted pornographic video of children on social media, case registered, police searching for him | Patrika News
बरेली

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बच्चों का अश्लील वीडियो, युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ा अश्लील वीडियो डालने वाले आरोपी के खिलाफ सिपाही ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसकी शिकायत केंद्र सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के जरिये मिली थी। इसके बाद जांच पूरी कर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बरेलीMay 18, 2025 / 07:45 pm

Avanish Pandey

बरेली। सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ा अश्लील वीडियो डालने वाले आरोपी के खिलाफ सिपाही ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसकी शिकायत केंद्र सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के जरिये मिली थी। इसके बाद जांच पूरी कर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
आरोपी की पहचान फरीदपुर के गांव गौसगंज सराय निवासी दफ़्तर खान पुत्र नेमसा के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि उसने 23 अगस्त 2023 को अपने फेसबुक अकाउंट से बच्चों से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल न हो, इसके लिए जांच टीम ने वीडियो का लिंक ब्लॉक करवाया है।

एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

साइबर सेल ने फेसबुक अकाउंट और वीडियो अपलोड के समय इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस की जांच की। यह आईपी जिओ कंपनी से जुड़ा हुआ निकला। कंपनी से मिली जानकारी के आधार पर यह पुष्टि हुई कि यह इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल नंबर दफ्तार खान के नाम पर है। मामले की पुष्टि के बाद साइबर क्राइम मुख्यालय, लखनऊ ने बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सिपाही विजय कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बच्चों का अश्लील वीडियो, युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो