scriptज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी, नूंह में पकड़ा गया एक और पाकिस्तान का प्रेमी | Pakistani spy After Jyoti Malhotra tarif arrested from Nuh for spying for Pakistan | Patrika News
नई दिल्ली

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी, नूंह में पकड़ा गया एक और पाकिस्तान का प्रेमी

Pakistani Spy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के अंदर उन लोगों की तलाश तेज हो गई है। जो पाकिस्तान को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी देने में लगे थे। इस सिलसिले में हरियाणा के नूंह से एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने में हरियाणा से अब तक पांच लोग पकड़े जा चुके हैं।

नई दिल्लीMay 19, 2025 / 02:51 pm

Vishnu Bajpai

Pakistani Spy: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी, नूंह में पकड़ा गया एक और पाकिस्तान का प्रेमी

Pakistani Spy: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी, नूंह में पकड़ा गया एक और पाकिस्तान का प्रेमी। फोटोः एआई

Pakistani Spy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इस दौरान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच युद्ध विराम भी हो गया। हालांकि अब पुलिस ने देश के अंदर बैठे ऐसे लोगों की तलाश तेज कर दी है। जो पाकिस्तान को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी देने में लगे थे। यह कार्रवाई हरियाणा के हिसार निवासी सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से ज्यादा तेज की गई है। इसी कड़ी में हरियाणा के नूंह से एक डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है। जो पाकिस्तानी उच्चायुक्त में तैनात दो अधिकारियों को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी दे रहा था। हरियाणा के नूंह में यह दूसरी और पूरे हरियाणा में पांचवी गिरफ्तारी है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद तारीफ के रूप में हुई है। जो तावड़ू उपखंड के कंगारका गांव का रहने वाला है। उसे रविवार शाम को पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गांव बावला के पास से पकड़ा गया। तारीफ पर आरोप है कि वह दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात दो अधिकारियों आसिफ बलोच और जाफर को वॉट्सऐप के माध्यम से भारतीय सैन्य गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था। इसके बदले में उसे आर्थिक लाभ भी मिल रहा था।

मोबाइल से मिटाने लगा सबूत, पुलिस ने रोका

गिरफ्तारी के वक्त तारीफ ने अपने मोबाइल फोन से चैट्स डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए फोन जब्त कर लिया। शुरुआती जांच में उसके मोबाइल से पाकिस्तानी नंबरों के साथ चैट, फोटो, वीडियो और सैन्य स्थानों की तस्वीरें बरामद हुई हैं। उसके खिलाफ तावड़ू सदर थाने में भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी में प्रोफेसर गिरफ्तार, कौन हैं ‘राजा साहब’ के बेटे अली खान महमूदाबाद?

गांव में डॉक्टरी करता है आरोपी तारीफ

आरोपी मोहम्मद तारीफ गांव में डॉक्टर बनकर काम करता था। उसके पास डिग्री है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। वह 2023 और 2024 में दो बार पाकिस्तान गया था, जहां उसका पारिवारिक संबंध बताया जा रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि वह अलग-अलग सिम कार्ड से पाकिस्तान में संपर्क बनाए हुए था। तारीफ के पिता हनीफ ने अपने बेटे पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनका पाकिस्तान में पारिवारिक रिश्ता है, और बेटा उसी संबंध में गया था। पीटीआई से बातचीत में हनीफ ने कहा, “हमारे ताऊ पाकिस्तान में रहते हैं। डेढ़ साल पहले मैं, मेरा बेटा और बहू वहां गए थे। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो झूठे हैं।”

इसी हफ्ते हुई थी एक और गिरफ्तारी

गौरतलब है कि इसी सप्ताह दो दिन पहले नूंह जिले के ही राजाका गांव से 26 वर्षीय अरमान नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था। उस पर भी पाक उच्चायोग से जुड़े संपर्कों के माध्यम से भारतीय सैन्य जानकारी साझा करने का आरोप है। पुलिस जांच में सामने आया कि अरमान सोशल मीडिया और वॉट्सऐप के जरिये जानकारी भेजता था और पाकिस्तान में सक्रिय एजेंट्स को सिम कार्ड तक मुहैया कराता था।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / New Delhi / ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी, नूंह में पकड़ा गया एक और पाकिस्तान का प्रेमी

ट्रेंडिंग वीडियो