scriptबाड़मेर में 2 कारें टकराने पर कहासुनी के बाद वकील पर फायरिंग, पैर पर लगी गोली हुई आरपार | Firing on a lawyer in broad daylight in Barmer, the bullet hit his leg and passed throughFiring on a lawyer in broad daylight in Barmer, the bullet hit his leg and passed throughFirring on a lawyer in broad daylight in Barmer, the bullet hit his leg and passed through | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में 2 कारें टकराने पर कहासुनी के बाद वकील पर फायरिंग, पैर पर लगी गोली हुई आरपार

व्यस्त क्षेत्र में कार में आए बदमाशों ने वकील पर फायरिंग कर दी। घुटने के ऊपर गोली लगने के बाद आर-पार हो गई, इससे वह गंभीर घायल हो गया

बाड़मेरNov 24, 2024 / 09:42 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर शहर के सिणधरी सर्किल के पास रविवार शाम को व्यस्त क्षेत्र में कार में आए बदमाशों ने वकील पर फायरिंग कर दी। घुटने के ऊपर गोली लगने के बाद आर-पार हो गई, इससे वह लहुलूहान होकर गंभीर घायल हो गया। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार शुरू हुआ। सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।

फायरिंग में घायल युवक का उपचार

रीको पुलिस के अनुसार सिणधरी सर्किल के पास संभवत: आपसी विवाद के चलते फायरिंग की घटना हुई है। गोली लगने से रावतसर निवासी करण पुत्र मानाराम गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। वहीं फायरिंग करने वाले की पहचान होने के बाद पुलिस ने तलाशी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है। घायल युवक वकील है, इसके अलावा निजी बसों का भी संचालन करता है। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी करनाराम पुत्र खरथाराम समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बाड़मेर डिप्टी रमेश शर्मा ने बताया कि फायरिंग में घायल युवक का उपचार करवाया जा रहा है।

हथियारबंद जवानों की नाकाबंदी, एसपी ने देखा मौका

फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना सिणधरी रोड पर घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया। जिलेभर में हथियार बंद जवानों की नाकाबंदी करवाई है। एसपी ने बताया कि चुनाव के समय से आपसी रंजिश चल रही है, पूर्व में भी दोनों के बीच मारपीट के मुकदमे दर्ज है।

ऐसे हुआ घटनाक्रम, फिर चली गोली

वकील करण अपनी लग्जरी जीप में सवार होकर सिणधरी सर्किल की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से आए कार सवार बदमाशों ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वकील करण जैसे ही कार से नीचे उतरा तो आरोपी भी बाहर आ गया। इस दौरान हुई कहासुनी के चलते आरोपी करनाराम ने कार से पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके से कार लेकर फरार हो गया।

आपसी रंजिश का अंदेशा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि घायल करण पूर्व सरपंच मानाराम का पुत्र है। वहीं फायरिंग करने के बाद फरार हुआ है, वह भी रावतसर निवासी है। वर्तमान में उसके दादा सरपंच है। दोनों के बीच रंजिश लंबे समय से चल रही है। दोनों युवकों के परिवार के लोग सरपंच के चुनाव आमने-सामने लड़़ चुके हैं।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में 2 कारें टकराने पर कहासुनी के बाद वकील पर फायरिंग, पैर पर लगी गोली हुई आरपार

ट्रेंडिंग वीडियो