scriptExam देते हुआ पेट में दर्द, पेपर छोड़ अस्पताल ले गए टीचर्स, पता चला तीन महीने की गर्भवती है नाबालिग… पुलिस के सामने खुला राज | rajasthan barmer rape news 12th class minor girl raped by neighbor admitted in hospital | Patrika News
बाड़मेर

Exam देते हुआ पेट में दर्द, पेपर छोड़ अस्पताल ले गए टीचर्स, पता चला तीन महीने की गर्भवती है नाबालिग… पुलिस के सामने खुला राज

Rajasthan: उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ जबरन रेप किया था और किसी को बताने पर परिवार की हत्या की धमकी दी थी। अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला थाना पुलिस कर रही है।

बाड़मेरMar 11, 2025 / 10:37 am

JAYANT SHARMA

board exam
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कक्षा बारह का पर्चा देने आई एक छात्रा को पेट दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बीच पर्चे में ही उसे परेशानी होने लगी थी। जांच में सामने आया कि वह तीन महीने की गर्भवती है। उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ जबरन रेप किया था और किसी को बताने पर परिवार की हत्या की धमकी दी थी। अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला थाना पुलिस कर रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 17 साल की किशोरी सोमवार को कक्ष बारह का पेपर देने के लिए आई थी। करीब आधा घंटा ही गुजरा था और सभी विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे। अचानक वह पेट दर्द के कारण चीखने लगी। कक्षा में तैनात टीचर्स डर गए और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच में पता चला कि वह गर्भवती है।
उसके बाद महिला पुलिस को सूचना दी गई। देर शाम उसने बयान दर्ज कराए और पड़ोसी युवक के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पता चला कि पड़ोसी फरार है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशोरी डरी हुई है। वह ज्यादा बयान देने की हालत में नहीं थी, इसलिए आज उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।

Hindi News / Barmer / Exam देते हुआ पेट में दर्द, पेपर छोड़ अस्पताल ले गए टीचर्स, पता चला तीन महीने की गर्भवती है नाबालिग… पुलिस के सामने खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो