scriptBarmer Accident: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की दर्दनाक मौत | road accident in Barmer Doctor and medical student died | Patrika News
बाड़मेर

Barmer Accident: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की दर्दनाक मौत

Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में घायल 4 लोगों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बाड़मेरMar 29, 2025 / 12:29 pm

Anil Prajapat

Barmer-road-accident-3

डॉक्टर अशोक कुमार और मेडिकल स्टूडेंट रमेश विश्नोई

Barmer Road Accident: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा देर रात नेशनल हाइवे 68 पर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के मुताबिक बाड़मेर जिला अस्पताल में ड्यूटी के बाद एक डॉक्टर सहित 6 मेडिकल स्टूडेंट्स कार में सवार होकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। तभी रात करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज से कुछ ही दूर पहले बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर सामने से आ रही गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
Barmer road accident

डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की मौके पर ही मौत

भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर अशोक कुमार और मेडिकल स्टूडेंट रमेश विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार इनके 4 साथी घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए गुजरात के अहमदाबाद रेफर किया है। बाकी तीन युवकों का बाड़मेर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
यह वीडियो भी देखें

काफी मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से बाड़मेर जिला अस्पताल भिजवाया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्ष​तिग्रस्त हो गया और आगे की सीट पर बैठे दोनों युवकों के शव बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आज परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिए है।
यह भी पढ़ें

चकनाचूर हुई कार, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, भयावह था तीनों की मौत का मंजर

दूसरी गाड़ी का चालक मौके से फरार

इस मामले में मृतकों के परिजनों ने​ शिकायत दर्ज करवाई है। हादसे के बाद दूसरी गाड़ी का चालक मौके से भाग छूटा। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Barmer / Barmer Accident: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो