scriptचोर गैंग का पर्दाफाश, कई धार्मिक स्थलों को बनाया था निशाना, पुलिस ने करवाई चारों आरोपियों की परेड | Thief gang exposed, police paraded the four accused | Patrika News
बाड़मेर

चोर गैंग का पर्दाफाश, कई धार्मिक स्थलों को बनाया था निशाना, पुलिस ने करवाई चारों आरोपियों की परेड

खुलासा करते हुए चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी के कई राज उगलवाए

बाड़मेरJan 07, 2025 / 10:12 pm

Mahendra Trivedi

बाडमेर की चौहटन पुलिस ने विभिन्न मंदिरों में हुई चोरी एवं नकबजनी के मामले में ऑपरेशन भोकाल के तहत खुलासा करते हुए चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी के कई राज उगलवाए है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान परेड करवाई गई।

संबंधित खबरें

संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ


चौहटन कस्बे एवं आसपास के गांवों के मंदिरों में चोरी की वारदातों के बाद थानाधिकारी सोमकरण चारण एवं एएसआई सुभान अली के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी की घटनाओं की परतें खुल गई। गौरतलब है कि शांतिनाथ जैन मंदिर, चौहटे वाली जगदम्बा मां के मंदिर, सफेद आकड़ा और सनाऊ गांव में मंदिर में चोरी की वारदातों के बाद पुलिस हरकत में आ गई।

सौ से अधिक सीसीटीवी के फुटेज व तकनीकी सूचनाएं संकलित

टीम ने करीब सौ से अधिक सीसीटीवी के फुटेज व तकनीकी सूचनाएं संकलित कर रमेशकुमार पुत्र रामचन्द्र मेघवाल, मुकेश कुमार पुत्र रामचन्द्र मेघवाल व रासाराम पुत्र धारुराम मेघवाल तीनों निवासी गोहड का तला एवं वासुराम पुत्र वागाराम मेघवाल निवासी बींजासर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कई मंदिरों एवं अन्य स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया है।

कहां-कहां हुई चोरी


आरोपी रमेश कुमार ने शांतिनाथ जैन मंदिर व जगदम्बा मंदिर चौहटन में चोरी की वारदात को मुकेश कुमार, रासाराम व वासुराम के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने मुकेश कुमार व रासाराम को बोरानाडा जोधपुर एवं वासुराम को मूलाना जैसलमेर से दस्तयाब किया। आरोपियों ने शांतिनाथ जैन मंदिर, जगदम्बा मंदिर चौहटन, महादेव मंदिर चौहटन, आकड़ेश्वर महादेव मंदिर सणाऊ व जूना तोरणिया माता मंदिर विरात्रा ढोक में चोरी करना कबूल किया। इसके अलावा पूर्व में गोहड़ का तला दरगाह व पिथोरे की जाल मंदिर, मीठे का तला में भीलों का मंदिर, बींजासर में पीर की जाल दरगाह, अदरीम का तला में अरबशाह की दरगाह में चोरी की थी।

Hindi News / Barmer / चोर गैंग का पर्दाफाश, कई धार्मिक स्थलों को बनाया था निशाना, पुलिस ने करवाई चारों आरोपियों की परेड

ट्रेंडिंग वीडियो