राजश्री योजना को किया समाहित
विभागीय अधिकारियों के अनुसार सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए पूर्व सरकार ने राजश्री योजना प्रारंभ की थी। लेकिन प्रदेश सरकार ने अब इसके जगह लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है। योजना के तहत जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक बेटियों को सात चरणों में एक लाख रूपए का भुगतान किया जाएगा । इसमें बेटी के जन्म व एक साल पूरा होने पर 2500- 2500 सौ व कक्षा एक में प्रवेश पर चार हजार रुपए दिए जाएंगे । इसी तरह छठी में प्रवेश पर पांच हजार, 10वीं में ग्यारह हजार, 12 वीं में 25 हजार व स्नातक उत्तीर्ण करने पर और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर 50 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।योजना लाभ के लिए यह शर्त अनिवार्य
योजना लाभ के लिए बालिका का सरकारी चिकित्सालय, जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म हुआ होना अनिवार्य है। योजना का लाभ राजस्थान जनअधार कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग से बेटी के जन्म पर प्रथम व टीकाकरण पर दूसरी किस्त प्राप्त की गई हो। शाला में प्रवेश के समय बालिका के माता-पिता का जन आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक देनी होगी।दो संतानों पर राशि देने के नियम को अब हटाया गया
कक्षा एक में प्रवेश लेने वाली सभी पात्र बेटियों को चार हजार रूपए मिलेंगे। पहले राज श्री योजना में दो संतान पर ही योजना का लाभ मिलता था । अब इस शर्त को हटा दिया गया है।पूनमाराम कासनिया, आरपी सिणधरी