अस्पताल में ऐसी क्या बनाई रील कि पुलिस को लिखना पड़ा पत्र
राजकीय अस्पताल के तीन भवन है। इन भवनों की सुरक्षा के लिए 35 गार्ड लगे हुए है। इन गार्ड को सुबह से शाम ड्युटी दी जाती है। रात में तीनों अस्पताल के आठों गेट बंद कर दिए जाते है। ऐसे में यहां सुरक्षा गार्ड नहीं होते है। इस वजह से रात में अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे है।


बाड़मेर .
राजकीय अस्पताल बाड़मेर की एक रील वायरल हुई है जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटी चलाकर आराम से अस्पताल की गैलेरी में घूम रहा है। कोई रोकने वाला न कोई टोकने वाला। रील वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जांच के लिए अर्जी दी है। लखटकिया सवाल यह है कि 35 सुरक्षा गार्ड और 300 से अधिक कर्मचारी होने के बावजूद इतने बड़े अस्पताल में कोई कैसे आराम से रील बना सकता है। सीसीटीवी कैमरा भी पूरे अस्पताल में लगे है। अस्पताल प्रबंधन मामला आठ-दिन पुराना बता रहा है।
राजकीय अस्पताल बाड़मेर का एक विडियो वायरल हुआ है। इसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटी अस्पताल में घूमती हुई दिखाई दे रही है। इस स्कूटी के अस्पताल की गैलेरी में बेरोकटोक जाने का विडियो है। विडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में मरीजों की निजता और सुरक्षा दोनों को लेकर सवाल खड़े हुए है। अस्पताल प्रबंधन ने इसको लेकर अपने सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन उसमें अभी तक कोई डाटा नहीं मिला। इस पर पुलिस को पत्र देकर मामले की जांच की बात कही है।
35 गार्ड लगे है अस्पताल में
राजकीय अस्पताल के तीन भवन है। इन भवनों की सुरक्षा के लिए 35 गार्ड लगे हुए है। इन गार्ड को सुबह से शाम ड्युटी दी जाती है। रात में तीनों अस्पताल के आठों गेट बंद कर दिए जाते है। ऐसे में यहां सुरक्षा गार्ड नहीं होते है। इस वजह से रात में अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
रात में क्यों नहीं लगाए जाते गार्ड
अस्पताल में रात को गार्ड की ड्युटी नहीं दी रही है। मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पताल होने के बावजूद आठ गेट पर आठ गार्ड की तैनातगी कम से कम हों तो इन गेट पर आने जाने वालों पर नजर रह सकती है।
जांच करवाएंगे
अस्पताल का विडियो वायरल हुआ है। इसकी जांच करवाई जाएगी। पुलिस को इसके लिए लिखा गया है। – डा. बी.एल. मंसूरिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अस्पताल
Hindi News / Barmer / अस्पताल में ऐसी क्या बनाई रील कि पुलिस को लिखना पड़ा पत्र