scriptसरकारी स्कूल में चोरी की कोशिश नाकाम, चोरों ने लिखा मिशन फेल, कल फिर आएंगे, डेट नहीं बताएंगे | MP Crime News theft tried to break lock in a government school write a note on board fir aayenge date nahin batayenge | Patrika News
बड़वानी

सरकारी स्कूल में चोरी की कोशिश नाकाम, चोरों ने लिखा मिशन फेल, कल फिर आएंगे, डेट नहीं बताएंगे

MP Crime: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले का मामला, स्कूल में चोरी करने में नाकाम हुए चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती…हम फिर आएंगे, तारीख नहीं बताएंगे…

बड़वानीDec 08, 2024 / 09:03 am

Sanjana Kumar

Crime News

एमपी के सरकारी स्कूल में चोरों ने दरवाजे और बोर्ड पर लिखा मैसेज. ताला मजबूत है, मिशन फेल.

MP Crime: शासकीय हाईस्कूल में गुरुवार को एक ताले ने चोरों का मिशन फेल कर दिया। मोरनी गांव स्थित स्कूल में देर रात चोर पहुंचे। ताला तोड़कर किचन से सिलेंडर चोरी कर ली।

इसके बाद ऑफिस का ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन ताला नहीं टूटा। इसके बाद चोरों ने पुलिस और स्कूल को खुली चुनौती दे दी। दरवाजे पर लिखा..ताला मजबूत है। मिशन नाकाम।

बोर्ड पर लिखा…

हमें पकडऩे की कोशिश मत करना चोरों ने स्कूल के बोर्ड पर सुविचार में पुलिस के लिए चुनौती भी लिखी। लिखा कि हमें पकडऩे की कोशिश मत करना, क्योंकि चोर को पकडऩा मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इतना ही नहीं, यह भी लिखा-कल स्कूल मत आना। हम फिर आएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

इधर, मुरैना पुलिस लाइन के शस्त्रागार से 268 कारतूस चोरी

मुरैना. पुलिस लाइन में एसएएफ की ५वीं बटालियन के शस्त्रागार से चोरों ने 268 कारतूस चुरा लिए। यहां 5वीं व सेकंड बटालियन के शस्त्र रखे जाते हैं। दिन भर शस्त्रागार में हथियार व कारतूसों की गिनती चलती रही। शाम को एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने 268 कारतूस चोरी होने की बात स्वीकारी।

Hindi News / Barwani / सरकारी स्कूल में चोरी की कोशिश नाकाम, चोरों ने लिखा मिशन फेल, कल फिर आएंगे, डेट नहीं बताएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो