scriptबाजरा और चावल मिलाकर तैयार किया जा रहा था बेसन, फैक्ट्री सीज | Factory making gram flour by mixing millet and rice seized | Patrika News
बस्सी

बाजरा और चावल मिलाकर तैयार किया जा रहा था बेसन, फैक्ट्री सीज

बस्सी में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई : फैक्ट्री में पूरा माल किया सीज, जांच के सैंपल लिए, विभाग नियमानुसार करेगा कार्रवाई

बस्सीMar 11, 2025 / 05:10 pm

vinod sharma

बस्सी में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई : फैक्ट्री में पूरा माल किया सीज, जांच के सैंपल लिए, विभाग नियमानुसार करेगा कार्रवाई

बस्सी इण्डस्ट्रीज एरिया में एक बेसन फैक्ट्री में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर की टीम ने सोमवार को 176.40 क्विंटल मिलावटी चना दाल व बेसन जब्त किया गया। फैक्ट्री संचालक द्वारा चना दाल में बाजरा व चावल मिलाकर बेसन बनाकर पैकिंग कर पूरे प्रदेश में सप्लाई करने की बात सामने आई। विभाग की टीम ने आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त एच गुईटे के निर्देशन पर कार्रवाई की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की टीम ने रीको इंडस्ट्रीयल एरिया बस्सी में एक बेसन फैक्ट्री का निरीक्षण किया और बड़ी मात्रा में बेसन जब्त किया। यहां चना दाल के साथ चावल की किनकी और बाजरा मिलाकर बेसन तैयार किया जा रहा था और इसे छोटीलाल लकड़ा ब्रांड मोतिया बेसन के नाम से पैक किया जा रहा था।
पूरे राजस्थान में हो रहा सप्लाई
यहां से पूरे राजस्थान में त्योहारी सीजन में मिलावटी माल सप्लाई किया जाना था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को यहां 30 किलो की पैकिंग में 538 बोरियां तैयार बेसन की मिली। जिसका वजन करीब 176.40 क्विंटल है। टीम ने बेसन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। फैक्ट्री में पूरा माल सीज कर दिया गया है। जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद थारवान, सुशील चोटवानी, राजेश नागर आदि शामिल रहे। सीएमएओ जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज बधालिया ने बताया कि विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। चना दाल में बाजरा व चावल की मिलावट की जा रही थी।

Hindi News / Bassi / बाजरा और चावल मिलाकर तैयार किया जा रहा था बेसन, फैक्ट्री सीज

ट्रेंडिंग वीडियो