इस योजना में शामिल कई परिवारों की विधवाएं मजदूरी करके बच्चों का पेट पाल रही हैं, ऐसे में चार पांच माह से सहायता राशि नहीं मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही है। शाहपुरा ब्लॉक में 3340 बच्चे पालनहार योजना में नामांकित है। जिनमें से अधिकांश को समय पर सहायता राशि की बाट जो रहे हैं। वहीं जिले के कई उपखण्ड क्षेत्रों में भी बच्चों को पालनहार योजना की राशि का इंतजार है।
-6 वर्ष तक के लिए 750 रुपए प्रतिमाह
-6 से 18 वर्ष तक 1500 रुपए प्रतिमाह
-2500 रुपए अनाथ बच्चे को प्रतिमाह
-2000 रुपए अन्य कार्य के लिए वार्षिक इनका कहना है…
पालनहार योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि कुछ बच्चों को तो मिल भी रही है तथा कई बच्चों की राशि अटकी हुई है। इसको लेकर स्वीकृति निकाली गई है। संभवतया इस माह में लाभार्थियों को पालनहार सहायता मुहैया हो जाएगी।
–गिरवर सिंह नरूका, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शाहपुरा