scriptसमर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की तैयारी पूरी, आवक का इंतजार | Preparations for wheat procurement at support price complete | Patrika News
बस्सी

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की तैयारी पूरी, आवक का इंतजार

सरकार एफसीआई के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं खरीद रही है। हालांकि गेहूं खरीद की तिथि 10 मार्च से शुरू हो गई है, जो 30 जून तक चलेगी।

बस्सीMar 19, 2025 / 05:02 pm

vinod sharma

support price complete

बस्सी में 22 तो चाकसू में 47 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए भारतीय खाद्य निगम ने बस्सी व चाकसू खरीद केन्द्रों पर तैयारी पूरी कर ली है। इधर, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों ने भी रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है। बस्सी खरीद केन्द्र पर 22 किसानों ने तो चाकसू में 47 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। उल्लेखनीय है कि सरकार एफसीआई के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं खरीद रही है। हालांकि गेहूं खरीद की तिथि 10 मार्च से शुरू हो गई है, जो 30 जून तक चलेगी। अभी तक जयपुर ग्रामीण इलाके में नए गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है।
बारदाना आ गया, टैण्डर भी हो गए
एफसीआई के किस्म निरीक्षक विनोद कुमार डुचानिया ने बताया कि बस्सी खरीद केन्द्र कृषि उपज मण्डी में स्थापित किया गया है, जहां पर किसानों की जिंस तुलाई के लिए कांटे-बांट की व्यवस्था कर दी है। वहीं बारदाना भी आ गया है। यही नहीं लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसी प्रकार चाकसू खरीद केन्द्र के अजीत कुमार ने बताया कि समर्थन मूल्य पर जिंस तुलाई के लिए कांटे-बांट की व्यवस्था हो गई है। माल तुलाई के लिए टैण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवेदक भी आ गया है। वहीं 47 किसानों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।
अगले सप्ताह तक आएगा नया गेहूं
अब किसानों के खेतों में गेहूं की फसल की लावणी का काम शुरू हो गया है। किसान खेत में गेहूं की फसल को काटकर सुखाएगा और फिर खलियान में रखेगा और फिर उसको थ्रेसर से निकलवाएगा। इस प्रक्रिया में एक खेत में गेहूं की फसल निकलवाने में कम से एक सप्ताह का समय तो लग ही जाता है।
…तो खरीद केन्द्रों पर अधिक आएगा जिंस
इस बार मण्डी में फिलहाल 2500-2600 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। इधर सरकार ने इस बार गेहूं की फसल की दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय की है, जबकि पिछले वर्ष सरकार ने 2275 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा था, लेकिन इस बार 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था की है। किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर अपना जनाधार कार्ड, गिरदावरी, भूमि का विवरण व किसान 25 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इनका कहना है…
एफसीआई ने खरीद केन्द्रों पर गेहूं खरीद के लिए कांटे-बांट लगा दिए हैं। बारदाना भी आ चुका है। अब नया गेहूं आते ही खरीद शुरू कर दी जाएगी।
अजीत कुमार, खरीद केन्द्र प्रभारी चाकसू

Hindi News / Bassi / समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की तैयारी पूरी, आवक का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो