scriptत्रिवेणीधाम में बाबा गंगादास के लक्खी मेले में उमड़े लोग, चकरी झूले रहे आकर्षण का केंद्र | People gathered in the Lakhhi fair of Triveni Dham | Patrika News
बस्सी

त्रिवेणीधाम में बाबा गंगादास के लक्खी मेले में उमड़े लोग, चकरी झूले रहे आकर्षण का केंद्र

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम में खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास के सान्निध्य में त्रिवेणी धाम के संस्थापक बाबा गंगादास का लक्खी मेला भरा।

बस्सीMar 16, 2025 / 04:59 pm

vinod sharma

Triveni Dham Lakhhi Fair

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम में खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास के सान्निध्य में त्रिवेणी धाम के संस्थापक बाबा गंगादास का लक्खी मेला भरा।

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम में खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास के सान्निध्य में त्रिवेणी धाम के संस्थापक बाबा गंगादास का लक्खी मेला भरा। जिसमें हजारों श्रद्धालु उमड़ा। मेले में सांसद, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास, पुजारी रघुनंदन दास, रामचरण दास, दिनेश दास, राजूदास, जयपुर के सियाराम दास ने बाबा गंगा दास की चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की। मेले में लोगों ने ठाकुरजी, बाबा गंगादास की चरण पादुकाओं, बाबा भगवानदास व नारायण दास महाराज की प्रतिमा के धोक लगाकर आशीर्वाद लिया व खुशहाली की कामना की। मेले में दिनभर श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा।
Trivenidham Lakkhi Fair

राजनेताओं ने लगाई धोक
मेले में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति रामसेवक दुबे, भाजपा नेता उपेन यादव ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने जाट समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। मेले में लगे बड़े झूले आकर्षण का केंद्र बने। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी। जिन पर खरीददारी को लेकर भीड़ लगी रही। मेले के दौरान जाट समाज धर्मशाला, स्वामी समाज आश्रम, सैनी धर्मशाला, मीणा धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला सहित विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं में दिनभर लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
त्रिवेणीधाम में बाबा गंगादास के लक्खी मेले में उमड़े लोग, चकरी झूले रहे आकर्षण का केंद्र

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
शाहपुरा डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि लक्खी मेले को लेकर जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा द्वारा भारी पुलिस जाप्ता लगाया गया। एएसपी बृजमोहन मीणा, शाहपुरा थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर, मनोहरपुर थाना प्रभारी भगवान सहाय, अमरसर थाना प्रभारी अरुण सिंह, रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, सामोद थाना प्रभारी नरेश कंवर, विराटनगर थाना प्रभारी सोहनलाल, त्रिवेणी चौकी प्रभारी कालूराम मीणा, मूलचंद मीणा सहित 262 पुलिसकर्मियों सहित प्रशासन ने संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखी। मंदिर में भगवान ठाकुरजी, बाबा गंगा दास महाराज, बाबा भगवान दास महाराज की झांकी सजाई गई। मंदिर में बाबा नारायण दास महाराज की प्रतिमा व खोजीद्वाराचार्य रामरिछदास महाराज के दर्शनों के लिए दिनभर लंबी कतार लगी रही। मेले के दौरान सामाजिक वार्षिक बैठकें भी आयोजित हुई।
त्रिवेणी धाम लक्खी मेला

Hindi News / Bassi / त्रिवेणीधाम में बाबा गंगादास के लक्खी मेले में उमड़े लोग, चकरी झूले रहे आकर्षण का केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो