scriptरोपवे बंद है…सुनते ही इंदौर की महिलाओं के निकले आंसू, पालकी में बैठा 1100 सीढ़ियां चढ़ बालाजी के दर्शन कराए | Trouble due to closure of Veer Hanumanji ropeway in Samod | Patrika News
बस्सी

रोपवे बंद है…सुनते ही इंदौर की महिलाओं के निकले आंसू, पालकी में बैठा 1100 सीढ़ियां चढ़ बालाजी के दर्शन कराए

महिला श्रद्धालुओं ने मन्दिर प्रशासन को पीड़ा बताते हुए बालाजी के दर्शनों की इच्छा जताई। आस्था देखते हुए मन्दिर कार्यकर्ताओं ने पालकियां में बैठाकर 1100 सीढ़ियों की चढ़ाई कर बालाजी के दर्शन कराए।

बस्सीFeb 12, 2025 / 04:59 pm

vinod sharma

samod ropeway closed

सामोद में बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को पालकी में बैठाकर मन्दिर ले जाते कार्यकर्ता।

सामोद में आराध्य देव के दर्शनों की आस लेकर इंदौर से सामोद वीर हनुमानजी के आई तीन बुजुर्ग महिला श्रद्धालुओं के रोपवे बंद है सुनते ही आंसू निकल पड़े। इसके बाद महिलाओं ने खोल स्थित मन्दिर प्रशासन से बालाजी के दर्शनों की इच्छा जताई। मध्यप्रदेश के इंदौर से बालाजी के दर्शनों की आस लेकर आई महिलाओं की पीड़ा को देखते हुए मन्दिर प्रशासन ने कार्यकर्ताओं से जुगाड़ की पालकी बनवाई। इसके बाद पालकी में तीनों महिलाओं को बैठाकर 1100 सीढ़ियां चढ़ते हुए बालाजी के दर्शन कराएं। इस दौरान महिलाएं बालाजी के दरबार में पहुंचते ही भाव विभोर हो गई।
मन्दिर प्रशासन को बताई पीड़ा
जानकारी अनुसार इंदौर निवासी सुशीला अग्रवाल (83), पुष्पा अग्रवाल (70) एवं अनोखी अग्रवाल (87) परिवार के साथ मंगलवार को सामोद पर्वत स्थित वीर हनुमान मंदिर में आराध्य देव के दर्शनों की आस लेकर सामोद खोल पहुंची। महिलाएं बुजुर्ग होने से 1100 सीढ़ियों की चढ़ाई करने में असमर्थ थी व रोपवे बन्द होने से निराश हो गई। महिला श्रद्धालुओं ने मन्दिर के खोल प्रशासन के व्यवस्थापक प्रवीण शर्मा को पीड़ा बताते हुए बालाजी के दर्शनों की इच्छा जताई। उनकी आस्था देखते हुए मन्दिर प्रशासन ने उनको बालाजी के दर्शन कराने का बीड़ा उठाया। मन्दिर कार्यकर्ताओं ने पालकियां बनाकर महिला श्रद्धालुओं को 1100 सीढ़ियों की चढ़ाई कर बालाजी के दर्शन कराए। महिला श्रद्धालु बालाजी के दर्शन कर भाव विभोर हो गई।
वीर हनुमानजी का बंद रोपवे दे रहा दर्द

पत्रिका ने कई बार उठाया मामला
रोप-वे शुरू हाेने से नि:शुक्त व बड़े बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली थी। रोप-वे चंद मिनटों में करीब 500 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा देता था। इससे 1100 सीढ़ियों की चढ़ाई नहीं करनी पड़ती थी। ऐसे में लोग बेसब्री से रोप वे के चालू होने का इंतजार कर रहे है। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने कई बार लोगों की आवाज को उठाया है।

Hindi News / Bassi / रोपवे बंद है…सुनते ही इंदौर की महिलाओं के निकले आंसू, पालकी में बैठा 1100 सीढ़ियां चढ़ बालाजी के दर्शन कराए

ट्रेंडिंग वीडियो