CG Election 2025: चुनाव में सक्रियता का करंट
भाजपा की इस जीत का सारा श्रेय प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, वनमंत्री केदार कश्यप व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के खाते में जुड़ गया है। आम चर्चा यही है कि किरण, केदार व महेश की तिकड़ी की वजह से बस्तर में कमल ने अपना कमाल दिखाया है। निकाय चुनाव व
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद ही यह तीन नेता बस्तर में धुनी रमाकर बैठ गए। लगातार संगठन की बैठक लेकर चुनाव में सक्रियता का करंट दौड़ाया।
इन तीनों ने सेंध लगाकर जीत हासिल की
टिकट वितरण, जनता से जुड़ प्रत्याशियों को आगे लाना, नाराज उम्मीदवारों को साधना, कार्यकर्ताओं को तराशना व मतदाताओं के मन को टटोल कर उन्हें भाजपा की रीति-नीति व योजनाओं से लाभ दिलाने का प्रयास दिलाने में यह तिकड़ी जुटी रही। माह भर की दिन रात की कवायद के बाद आखिकार किरण देव, केदार कश्यप व महेश गागड़ा की मेहनत ने रंग लाया। परिणाम पूरी तरह से अपेक्षा के अनुरुप आए। शहरी, कस्बाई, ग्रामीण के साथ ही साथ धुर नक्सल व कम्यूनिस्ट के गढ़ में भी इन तीनों ने सेंध लगाकर जीत हासिल की।
बस्तर में यह तीनों बने ट्रिपल इंजन
भाजपा की जीत के तीन बड़ी वजह मानें तो सरकार, संगठन के बीच तालमेल बिठाना, अनुभवी व कुछ नए चेहरों पर दांव खेलना, कांग्रेस के काबिज रहने के दौरान जनहित के मुद्दोें को न लागू करना रहा। इन तीन अहम मुद्दों व नई घोषणाओं को मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए किरण, केदार व महेश ट्रिपल इंजन साबित हुए। जबकि कांग्रेस इस मजबूत ट्राइएंगल को भेद पाने नाकाम रही। साफ जाहिर है कि विधानसभा के बाद नगर व ग्राम सरकार बनाने की दौड़ में कांग्रेस लगातार पिछड़ती चली जा रही है।
तीन नगरपालिक व दो नगर पंचायत में खिला कमल
CG Election 2025: राज्य गठन के बाद पहली बार
नारायणपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद भाजपा के पाले में आया। यहां इंद्र कुमार बघेल भाजपा समर्थित हैं। इसके अलावा अन्य 15 वार्ड में 13 वार्ड में भाजपाई पार्षद जीतकर सामने आए। यानि यहां विपक्ष के लिए कोई जगह ही भाजपा ने नहीं छोड़ी है। यही नतीजे कोंडागांव में दोहराए गए। कोंडागांव में 22 में से 20 वार्ड में कमल ही कमल नजर आ रहा है।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद भाजपा ही संभालने के आसार हैं। इसी तरह जगदलपुर नगर निगम के परिणाम में भी 48 वार्ड में से तीस भाजपा के खाते में आए। यहां भाजपा ने अनुभवी व कुछ नए चेहरों पर दांव खेला जो सटीक रहा। दंतेवाड़ा जिले के तीन नगरपालिक व दो नगर पंचायत में कमल खिला। इसी तरह कांग्रेस व कम्यूनिस्ट के गढ़ सुकमा नपा व दोरनापाल नगर पंचायत में भाजपा ने बाजी मार ली।