script9 औरतें, 6 पुरुष… और एक सीक्रेट कमरा, घर के अंदर का सीन देख उड़ गए पुलिस के होश | 9 women, 6 men… and a secret dead body, police were shocked to see the scene inside the house | Patrika News
बस्ती

9 औरतें, 6 पुरुष… और एक सीक्रेट कमरा, घर के अंदर का सीन देख उड़ गए पुलिस के होश

Prostitution Racket: उत्तर प्रदेश में एक घर के अंदर हाईप्रोफाइल जिस्मफरोशी का खेल चल रहा था। पुलिस ने मारा रेड तो चौंकाने वाला सच सामने आया। मौके से दो बोरों में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

बस्तीApr 18, 2025 / 07:21 am

Aman Pandey

Sex Racket, Basti News, prostitution racket, jism faroshi racket, deh vyapar, basti police, बस्ती पुलिस, देह व्यापार का धंधा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
बस्ती के मड़वा नगर में एक आवासीय कॉलोनी में लंबे समय से संचालित देह व्यापार के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 9 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़वा नगर की है। पुलिस को काफी समय से इलाके में जिस्मफरोशी की सूचनाएं मिल रही थीं, लेकिन पुख्ता सबूत न होने के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी। हाल ही में मुखबिर ने सीओ सिटी सत्‍येंद्र भूषण तिवारी को सूचना दी कि एक मकान के भीतर संगठित तरीके से देह व्यापार चल रहा है।

मकान के अंदर था पूरा ‘सैटअप’ तैयार

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह, एसओजी टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडे और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जब पुलिस टीम मकान के अंदर पहुंची तो नजारा चौंकाने वाला था, कमरों को होटल की तरह सजाया गया था और हाईटेक कैमरों की निगरानी में पूरा रैकेट संचालित हो रहा था।

आपत्तिजनक वस्तुओं के पैकेट मिले

पुलिस को मौके से दो बड़े बोरे बरामद हुए, जिनमें आपत्तिजनक वस्तुओं के पैकेट भरे हुए थे। इससे स्पष्ट होता है कि रैकेट बड़े स्तर पर चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

मेरठ में ब्यूटी पार्लर से प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, खबर सुनकर दूल्हा बेहोश

संदिग्‍धों से पूछताछ जारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यहां छापा पड़ा था, लेकिन उस समय मुख्य संचालक फरार हो गया था और कई दिनों तक मकान पर ताला लटका रहा।घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, “मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तत्काल छापेमारी की गई। सर्च अभियान जारी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

Hindi News / Basti / 9 औरतें, 6 पुरुष… और एक सीक्रेट कमरा, घर के अंदर का सीन देख उड़ गए पुलिस के होश

ट्रेंडिंग वीडियो