scriptबस्ती में भीषण सड़क हादसा…ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, दो यात्रियों की मौत | Patrika News
बस्ती

बस्ती में भीषण सड़क हादसा…ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, दो यात्रियों की मौत

शुक्रवार की रात बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमजोत कस्बे के पास गोरखपुर से राजस्थान जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस अयोध्या लेन पर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई।

बस्तीApr 12, 2025 / 11:21 am

anoop shukla

गोरखपुर से राजस्थान जा रही डबल डेकर बस बस्ती जिले में विक्रमजोत के पास वाल्मीकि इंटर कॉलेज के सामने अयोध्या लेन पर ट्रक से टकरा गई। भीषण सड़क हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।जबकि सात अन्य यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटना में धमाके जैसा आवाज से आसपास के लोग घटना स्थल पर दौड़े और रेस्क्यू शुरू कर पुलिस को सूचना दी गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

सिद्धार्थनगर में ज्वेलर्स भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत…जेवर से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

दुर्घटना में दो की मौत हुई एक की पहचान अभी नहीं

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज रितेश कुमार फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।मृतकों में एक की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी भीमराम के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया। यातायात सामान्य कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये हुए गंभीर रूप से घायल

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के मंडेवा पतौरा निवासी सीमा खातून (40) पत्नी सिराज मोहम्मद, बिशुनपुर बसंत थाना फेनहारा निवासी रणधीर सिंह (32) पुत्र रामकिशोर, सायपुर भाटा निवासी कृष्ण नंदन (38) पुत्र सत्यदेव, परसौनी दताही निवासी रोहित सिंह (28) पुत्र चितरंजन, गोपालगंज के सलेमपुर मलाही थाना सिहवलिया निवासी मजेटर साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, सोनेलाल साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, यादवपुर निवासी विक्की कुमार पुत्र स्वामीनाथ के रूप में हुई। सभी की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अयोध्या के दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

Hindi News / Basti / बस्ती में भीषण सड़क हादसा…ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, दो यात्रियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो