scriptCoconut oil and besan face pack benefits: नारियल तेल + बेसन से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन | Coconut oil and gram flour face pack benefit for flawless and glowing skin beauty tips skincare | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Coconut oil and besan face pack benefits: नारियल तेल + बेसन से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन

Coconut oil and besan face pack benefits: धूप और पॉल्यूशन से चेहरे की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में नारियल तेल और बेसन का होममेड फेसपैक आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का सही तरीका।

भारतApr 15, 2025 / 12:44 pm

MEGHA ROY

Face pack for skin whitening

Face pack for skin whitening

Coconut oil and besan face pack benefits: त्वचा की देखभाल करना एक महत्वपूर्ण काम है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने चेहरे का सही ध्यान नहीं रख पाते। इसका असर यह होता है कि स्किन रूखी और बेजान होने लगती है। साथ ही चेहरे पर पिंपल्स और मुहांसों के दाग भी दिखने लगते हैं।
लेकिन घर पर ही कुछ होममेड स्किनकेयर उपायों को अपनाकर आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। नारियल तेल और बेसन दो ऐसे नेचुरल अवयव हैं जो त्वचा की टैनिंग और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि नारियल तेल और बेसन का उपयोग करके हम कैसे बेदाग और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

नारियल तेल और बेसन के फायदे (Benefits of coconut oil and gram flour)

नारियल तेल

नारियल तेल एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और नमी बनाए रखता है। इसमें मौजूद लॉरिक एसिड और विटामिन E त्वचा की अच्छे से देखभाल करते हैं, जिससे स्किन रूखी और बेजान नहीं लगती।

बेसन

बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और उसे साफ़ और चमकदार बनाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को नुकसान से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Coconut Oil In Summer: गर्मियों में ऐसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल, बालों को रखें स्वस्थ और चमकदार

नारियल तेल और बेसन का उपयोग कैसे करें (How to use coconut oil and gram flour)

इस ग्लोइंग फेसपैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं फिर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।अगर आप इस फेसपैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करते हैं, तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन पहले से ज्यादा साफ, ग्लोइंग और फ्रेश दिखने लगेगी।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Coconut oil and besan face pack benefits: नारियल तेल + बेसन से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन

ट्रेंडिंग वीडियो