scriptCucumber Toner: गर्मी में स्किन प्रोटेक्ट के लिए ऐसे करें खीरा टोनर का इस्तेमाल, जान लें बनाने का तरीका | Cucumber Toner protect skin in summer how to use Cucumber Toner on face | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Cucumber Toner: गर्मी में स्किन प्रोटेक्ट के लिए ऐसे करें खीरा टोनर का इस्तेमाल, जान लें बनाने का तरीका

Cucumber Toner: अगर आप गर्मियों में अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार महंगे प्रोडक्ट के बजाय सस्ते में रखना चाहते हैं तो खीरा से बना हुआ टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका…

भारतMar 29, 2025 / 11:59 am

Nisha Bharti

Cucumber Toner

Cucumber Toner

Cucumber Toner: गर्मियों में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। तेज धूप और गर्म हवाओं से स्किन रूखी हो जाती है, टैनिंग बढ़ जाती है और कभी-कभी जलन भी महसूस होने लगती है। ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
खीरा से बना हुआ टोनर एक आसान और असरदार उपाय है, जो स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रखता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन गर्मी में भी फ्रेश और चमकदार बनी रहे तो खीरा टोनर को अपनी स्किन केयर रूटीन (Cucumber Toner Benefits) में शामिल कर सकती हैं।

खीरा टोनर स्किन के लिए क्यों अच्छा है?

Cucumber Toner For Face
Cucumber Toner For Face
गर्मी के मौसम में सेहत के लिए खीरा को बेहद फायदेमंद माना जाता है। खीरा पानी से भरपूर होता है। यह स्किन को नैचुरल तरीके से हाइड्रेट करता है। इसमें ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो धूप से हुई जलन और टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं। यह टोनर स्किन को अंदर से पोषण देता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह आपके लिए भी बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: Skin Care After Waxing: वैक्सिंग के बाद स्किन हो गई ड्राई? इन टिप्स से पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा

खीरा टोनर कैसे बनाएं?

इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए एक ताजा खीरा लें और उसे धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को ब्लेंडर में डालकर थोड़ा पानी मिलाकर पीस लें। फिर इस मिश्रण को किसी छलनी से छान लें और इसमें एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अगर चाहें तो कुछ बूंदें नींबू का रस भी डाल सकते हैं। अब इस टोनर को एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें। गर्मी के मौसम में ठंडा टोनर स्किन को ज्यादा राहत देता है।

खीरा टोनर कैसे लगाएं?

इसे इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें। फिर इसे सीधे चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन पैड की मदद से हल्के हाथों से लगा लें। इसे सुबह और रात दोनों समय लगाना अच्छा होता है ताकि स्किन हाइड्रेट और फ्रेश बनी रहे। मेकअप करने से पहले भी इसे लगा सकते हैं। इससे मेकअप अच्छे से सेट होता है और स्किन सॉफ्ट रहती है। धूप से आने के बाद इसे लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और जलन कम होती है।
यह भी पढ़ें: Travel Skin Care Tips: ट्रैवलिंग के दौरान स्किन का ख्याल रखने के 10 बेहतरीन और आसान टिप्स

स्किन के लिए खीरा टोनर के 5 फायदे

1. स्किन को ठंडक देता है- गर्मियों में तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से स्किन ड्राई और डल हो जाती है। ऐसे में खीरा टोनर स्किन को ठंडक देकर उसे राहत देता है। जिससे चेहरा फ्रेश और रिलैक्स रहता हैं।
2. नमी बनाए रखता है- खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है। यह रूखेपन को दूर करके त्वचा में नमी बनाए रखता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनी रहती है।
3. टैनिंग को कम करता है- गर्मियों में धूप के कारण टैनिंग की समस्या आम हो जाती है। खीरा टोनर स्किन पर जमी टैनिंग को हल्का करने में मदद करता है और स्किन को पहले जैसा नेचुरल टोन देता है।
4. स्किन को चमकदार बनाता है- अगर आपका चेहरा डल लग रहा है तो खीरा टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन को रिफ्रेश करके नेचुरल ग्लो देता है। जिससे चेहरा चमकदार और हेल्दी नजर आता है।
5. मुंहासों से बचाता है- खीरे में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं। जो स्किन को साफ और मुंहासों की समस्या को कम करता हैं। यह त्वचा के पोर्स को टाइट करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल कर पिंपल्स जैसी समस्या से दूर रखता है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Cucumber Toner: गर्मी में स्किन प्रोटेक्ट के लिए ऐसे करें खीरा टोनर का इस्तेमाल, जान लें बनाने का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो