Dry Skin After Sunscreen: सनस्क्रीन के बाद भी स्किन हो रही है ड्राई? ये 5 घरेलू नुस्खे देंगे अंदर से राहत
Dry Skin After Sunscreen: अगर गर्मियों में सनस्क्रीन लगाने के बावजूद आपकी स्किन रफ और ड्राय हो जाती है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां बताए गए आसान उपायों से आप अपनी स्किन को फिर से सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और खूबसूरत बना सकती हैं।
Dry Skin After Sunscreen: गर्मी में जब धुप तेज होती हैं तो हम सभी स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सनस्क्रीन लगाने के बावजूद स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है। इसकी वजह है स्किन की अंदरूनी नमी का कम हो जाना। धूप, पसीना और धूल-मिट्टी स्किन की नमी को धीरे-धीरे खत्म कर देते हैं।
ऐसे में आपको सिर्फ सनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि कुछ घरेलू और नेचुरल उपायों की भी जरूरत होती है। आइए जानते हैं, इन 5 घरेलू नुस्खे के बारे में जो आपकी स्किन की ड्रायनेस को दूर करके उसे फिर से हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं।
1. नारियल तेल
Coconut Oil नारियल तेल एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जो सालों से स्किन की देखभाल में इस्तेमाल हो रहा है। इसमें मौजूद नेचुरल फैटी एसिड्स स्किन की गहराई तक जाकर नमी पहुंचाते हैं और सूखापन दूर करते हैं। अगर आपकी स्किन धूप में झुलस गई है या लगातार ड्राई महसूस हो रही है तो रात में नारियल तेल से हल्की मसाज करें। यह तेल स्किन को रिपेयर भी करता है और सॉफ्ट बनाए रखता है।
दही में नैचुरल लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है। वहीं शहद एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है जो स्किन को कोमल और हाइड्रेटेड बनाए रखता है। दही और शहद का मिश्रण स्किन पर लगाने से ड्रायनेस धीरे-धीरे कम होती है और स्किन फ्रेश दिखने लगती है। इसे हफ्ते में दो बार लगाना फायदेमंद रहता है।
3. गुलाब जल और ग्लिसरीन
गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और ग्लिसरीन उसे लंबे समय तक हाइड्रेटेड बनाए रखता है। इन दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से न केवल स्किन की ड्रायनेस दूर होती है, बल्कि चेहरा दिनभर फ्रेश रहता है। इसे आप एक स्प्रे बोतल में भरकर दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. बादाम तेल
बादाम तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में होता है। यह स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करता है और उसे नेचुरल चमक भी देता है। इसे लगाने के लिए आप सोने से पहले कुछ बूंदें बादाम तेल की लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज कर लें। यह उपाय ड्राय स्किन के साथ-साथ झुर्रियों और बेजान त्वचा को भी सुधारता है।
जैतून का तेल एक ऐसा उपाय है जो खासतौर पर बहुत रूखी त्वचा के लिए असरदार है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और हेल्दी फैट्स स्किन को भीतर से पोषण देते हैं। नहाने के बाद जब स्किन हल्की नमीदार हो तब जैतून तेल लगाना सबसे असरदार माना जाता है। क्योंकि इससे स्किन की नमी लॉक हो जाती है और वह दिनभर हाइड्रेटेड रहती है।