scriptSticky Hair In Winter: सर्दियों में बाल हो जाते हैं चिपचिपे? इन आसान घरेलू उपायों से पाएं राहत | Home Remedies To Get Rid Of Sticky Hair In Winter | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Sticky Hair In Winter: सर्दियों में बाल हो जाते हैं चिपचिपे? इन आसान घरेलू उपायों से पाएं राहत

Sticky Hair In Winter: सर्दियों में अक्सर हम सभी बालों के चिपचिपेपन से परेशान रहते हैं। ऐसे में इन उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में अपने बालों को हेल्दी और साफ रख सकते हैं।

मुंबईJan 07, 2025 / 03:57 pm

Nisha Bharti

Sticky Hair In Winter

Sticky Hair In Winter

Sticky Hair In Winter: ठंड के मौसम में अक्सर बालों का चिपचिपा और ऑयली होना आम समस्या होती है। चिपचिपे बाल होने का मुख्य कारण स्कैल्प में नमी की कमी और अतिरिक्त तेल का जमा होना होता हैं। कुछ घरेलू उपाय आपकी इस समस्या को दूर करने में काफी मददगार (Sticky Hair In Winter) हो सकते हैं। जो घर के किचन से लेकर बाहर गार्डन तक आपको आसानी से मिल सकते हैं। आइए जानते हैं, इसे बनाने और लगाने का सही तरीका के बारे में जिससे आपके बाल सॉफ्ट और खूबसूरत हो सकते हैं।

Sticky Hair In Winter: सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)

Apple Cider Vinegar
सेब का सिरका स्कैल्प का पीएच संतुलित करता है और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। यह बालों को साफ और चमकदार बनाता है। साथ ही इसका नियमित उपयोग बालों की गंदगी और चिपचिपेपन को दूर करता है।
कैसे बनाएं: इसे बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आप 1 कप पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका अच्छी तरह मिला लें। इसे एक साफ बर्तन में भरकर रखें ताकि आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
लगाने का तरीका: इस मिश्रण को लगाने से पहले आप बाल को अच्छे से धो लें। उसके बाद इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर डालें। इसे 2-3 मिनट तक रहने दें। फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादे चिपचिपे हो जाते है, तो इसे सप्ताह में 2-3 बार लगा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: चने की दाल के पेस्ट से बनाएं रेखा जैसी चमकदार और स्वस्थ बाल

एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)

Aloe vera gel
एलोवेरा स्कैल्प को गहराई से साफ करता है और बालों को बिना चिपचिपा बनाए मॉइस्चराइज करता है। यह बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें स्वस्थ बनाता है।
कैसे बनाएं: इसे बनाने के लिए ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल लें। इसे अच्छी तरह मिक्स करें ताकि यह पेस्ट जैसा बन जाए। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लगाने का तरीका: इस जेल को स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बाल धो लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जायेंगे।
ये भी पढ़ें: कंगना और तापसी जैसे सॉफ्ट और बाउंसी कर्ली बालों के लिए आजमाएं 5 आसान घरेलू कंडीशनर

बेसन का हेयर मास्क (Gram Flour Hair Mask)

Gram Flour Hair Mask
बेसन हमारे बालों के लिए बेहद फादेमंद होता हैं। यह अतिरिक्त तेल को सोखता है और स्कैल्प को साफ करता है। बेसन बालों को मुलायम और हल्का महसूस कराने में मदद करता है।
कैसे बनाएं: इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें, ताकि यह बालों में अच्छे से लग जाएं।

लगाने का तरीका: इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बाल धो लें।
ये भी पढ़ें: इस ऑयल से ऐश्वर्या जैसा शाइन करेंगे आपके बाल, जानिए कई और फायदे

ग्रीन टी रिंस (Green Tea Rinse)

Green Tea Rinse
ग्रीन टी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और ऑयली स्लैब को नियंत्रित करते हैं। यह बालों को मजबूत और फ्रेश बनाए रखता है।
कैसे बनाएं: इसे बनाने के लिए 2 ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में 10 मिनट तक डालकर रखें। और 10 मिनट बाद ठंडा होने के बाद इसे निकाल लें।

लगाने का तरीका: बालों में शैंपू के बाद इस ग्रीन टी के पानी से बालों को अच्छे से धोएं। इसे स्कैल्प पर डालकर हल्के हाथों से मसाज करें और बिना धोए ऐसे 15 -20 मिनट के लिए ही छोड़ दें। अगली सुबह गुनगुने पानी से अच्छे से बालों को धो लें। ऐसा करने से आपके बाल बहुत जल्द ही चिपचिपेपन से दूर और खूबसूरत दिखने लगेंगे।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Beauty Tips / Sticky Hair In Winter: सर्दियों में बाल हो जाते हैं चिपचिपे? इन आसान घरेलू उपायों से पाएं राहत

ट्रेंडिंग वीडियो