करीब 14 व्यक्तियों को ऑक्सीजन लगाई गई
एकाएक हुए घटनाक्रम से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर करीब 39 जने राजकीय अमृतकौर
चिकित्सालय पहुंचे, जहां करीब 14 व्यक्तियों को ऑक्सीजन लगाई गई। अन्य पीड़ितों का भी उपचार चल रहा है। तबीयत अधिक बिगड़ने पर नरेन्द्र (34 वर्ष) को अजमेर रेफर कर दिया गया।
प्रशासन ने तेजाब फैक्ट्री सीज की, मामला दर्ज किया
उधर प्रशासन ने तेजाब फैक्ट्री सीज कर लोगों का जीवन संकट में डालने को लेकर मामला दर्ज किया है, वहीं रिसाव पर काबू पा लिया गया। टैंकर चालक बाबूलाल ने बताया कि गुजरात से नाइट्रिक एसिड का टैंकर लाकर खाली कर रहे थे। इस दौरान अचानक टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया। रिसाव रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में गैस आस-पास की कॉलोनियों तक पहुंच गई। लोगों की आंखों में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
सभी बड़े अफसर मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक राजेश कसाना मय जाप्ता एवं दमकल मौके पर पहुंच गई। गैस पर रिसाव काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर जिला कलक्टर महेन्द्र खडगावत, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह भी अस्पताल पहुंचे। पीडितों के उपचार को लेकर विशेष व्यवस्थाएं करवाई गईं।
देर रात तक आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ
रिसाव के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर 14 व्यक्तियों के ऑक्सीजन लगाई गई। इनमें छह महिलाएं, पांच बच्चे एवं तीन पुरुष शामिल हैं। देर रात तक क्षेत्र के लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ के मामले सामने आ रहे थे।