scriptदेह व्यापार का भांडाफोड: बोग्स ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक कपड़ों में मिलीं 2 थाईलैंड की महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार | Prostitution Racket Busted In Beawar Police Reached As Bogus Customers Thai Women Found In Objectionable Clothes | Patrika News
ब्यावर

देह व्यापार का भांडाफोड: बोग्स ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक कपड़ों में मिलीं 2 थाईलैंड की महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

Rajasthan News: पुलिस ने मामले में 2 युवक समेत 5 युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 थाइलैंड और शेष बिहार, उत्तर प्रदेश व पंजाब की हैं।

ब्यावरMay 16, 2025 / 10:08 am

Akshita Deora

ब्यावर. सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक।

Prostitution Racket Busted In Beawar: ब्यावर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने सिटी व महिला थाना पुलिस के साथ गुरुवार को कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर पुष्टि की। पुलिस की दबिश के दौरान थाईलैंड मूल की दो महिलाएं भी मौजूद थीं। पुलिस ने दो युवकों और पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने अजमेर रोड के पास रिहायशी क्षेत्र में देह व्यापार का भांडाफोड किया। बोगस ग्राहक भेजकर देह व्यापार की पुष्टि होने पर पुलिस ने मकान पर दबिश दी। यहां दो महिलाएं आपत्तिजनक कपड़ों में मिलीं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में नूंद्री मेंद्रातान निवासी गोविन्द (34), मध्यप्रदेश निवासी शिवराज सिंह (20) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पांच युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से दो थाइलैंड और शेष बिहार, उत्तर प्रदेश व पंजाब की हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: चांदी के कड़ों के लिए श्मशान में लड़े 2 बेटे, एक मां की चिता पर लेटा; अंतिम संस्कार में खूब किया हंगामा

फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल का मामला

वहीं दूसरी तरफ नसीराबाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नवीन और गांव के लोकेश के खिलाफ फेक सोशल मीडिया आईडी बनाकर पीड़िता को अश्लील संदेश भेजने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। इस्तगासे के माध्यम से दर्ज करवाए मुकदमे में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी आईडी बनाकर उसकी पुत्री को दोस्ती के लिए दबाव डालते हुए अश्लील मैसेज भेजे।
लगातार मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी पुत्री ने 5 अप्रेल को विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसे गंभीर हालत में राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। परिवादी का कहना है कि सदर थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की, फिर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई है।

Hindi News / Beawar / देह व्यापार का भांडाफोड: बोग्स ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक कपड़ों में मिलीं 2 थाईलैंड की महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो