scriptCG Scholarship: छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित, इस तारीख तक करें अप्लाई | Applications invited for scholarship, apply by this | Patrika News
बेमेतरा

CG Scholarship: छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित, इस तारीख तक करें अप्लाई

CG Scholarship: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक, स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाये।

बेमेतराApr 03, 2025 / 04:54 pm

Love Sonkar

CG Scholarship: छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, इस तारीख तक करें अप्लाई
CG Scholarship: शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत (जिले के निवासी) अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्याथियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन पोस्ट पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी जो अन्य राज्य में अध्ययनरत् विघार्थियों के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG Scholarship 2025: छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 मार्च तक, जल्द करें अप्लाई…

जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा आनलाईन आवेदन, प्रस्ताव, स्वीकृति वर्ष 2024-25 के लिए तिथि में निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए (नवीन एवं नवीनीकरण) 3 से 15 अप्रैल तक, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने के लिए स्वीकृति आदेश लॉक करने के लिए 3 से 21 अप्रैल तक निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक, स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाये।

Hindi News / Bemetara / CG Scholarship: छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित, इस तारीख तक करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो