CG Election 2025: कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष छाबड़ा को मिली नई जिम्मेदारी
रात लगभग दस बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी। बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने शुक्रवार को पार्टी के अधिकृत कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पूरे घटनाक्रम को देखकर यही लगता है कि पटकथा बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। अनावरण की औपचारिकता बाकी था। आठ घंटे में तीन तस्वीर यह बता गई कि आप सोचे भी नहीं थे हम समझ चुके थे।
गुरु व गुरुदयाल, दोनों क्षेत्र में सक्रिय
बेमेतरा जिले में तीन विधानसभा है। इस तीन में कांग्रेस को सबसे अधिक दिक्कत नवागढ़ विधानसभा में है। पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह, पूर्व मंत्री रुद्र गुरु दोनों के समर्थक अब आगे आने लगे हैं। सवा साल बाद ही सही गुरुदयाल सिंह बंजारे क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं मसाला भले नहीं डाल पा रहे हैं पर मिर्ची डालकर खराश पैदा कर रहे है। रुद्र गुरु ने सक्रियता बढ़ा दी है। हाल में कुरा आकर तोड़फोड़ मामले में मुखर हुए दूसरी ओर नगर पंचायत दाढ़ी, नवागढ़ के बाद जिला में अपने लोगों को टिकट दिलाने में सफल है। आशीष के लिए बंशी पटेल की रवानगी कितना राहत देता है वक्त बताएगा फिलहाल गुरु एवं गुरुदयाल दोनों भुजा खींचने के लिए काफी है।
कांग्रेस में कलह करोना के बाद शुरू हुई..
CG Election 2025: पद से त्यागने वाले 72 बसंत देखने वाले बंशी पटेल ने सोशल मीडिया पर जिस पीड़ा को लिखा है वह कांग्रेस के किताब में लिपिबद्ध करने योग्य है। पटेल ने लिखा है कि पिता के उम्र को भी कुछ लोगों ने नहीं बक्शा मुझे। भोभला जैसे शब्द से नवाजा, अब पीड़ा असहनीय हो गई। इससे पूर्व भी इस विषय पर पटेल ने कहा था कि दांत कमजोर हैं आत नहीं चबा भले नहीं सकता पीने में कोई दिक्कत नहीं है। राजनीतिक पंडितों का माने तो कांग्रेस में कलह करोना के बाद शुरू हुई। करोना से बचने का यह अर्थ नहीं कि आप कर्म से बच गए, अभी तो सवा साल ही हुए हैं सफर समस्या के साथ दूर तक जाएगी।