scriptCG Accident: ट्रेक्टर ट्राली को ठोकर मारते हुए घर में घुसा मालवाहक, मची चीख पुकार | Goods carrier hits the tractor trolley and enters the house | Patrika News
बेमेतरा

CG Accident: ट्रेक्टर ट्राली को ठोकर मारते हुए घर में घुसा मालवाहक, मची चीख पुकार

CG Accident: सड़क किनारे खड़े तीन ट्राली को ठोकर मार दी जिससे दुकान व मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्टकर्ता संदीप पांडे के अनुसार हादसे में नुकसान हुआ है पर अंदर रहने वाले लोग बाल बाल बच गये।

बेमेतराJan 24, 2025 / 02:36 pm

Love Sonkar

CG Accident: ट्रेक्टर ट्राली को ठोकर मारते हुए घर में घुसा मालवाहक, मची चीख पुकार

CG Accident: ट्रेक्टर ट्राली को ठोकर मारते हुए घर में घुसा मालवाहक, मची चीख पुकार

CG Accident: दुर्ग रोड में मालवाहक वाहन सड़क किनारे खड़ी तीन ट्रेक्टर ट्राली को ठोकर मारते हुए दुकान में जा घुसा। हादसे में दुकान से लगे मकान में रहने वाले लोग बाल बाल बच गए। पुलिस ने मालवाहक वाहन के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्रत्यक्षदशियो के अनुसार मालवाहक चालक नशे की हालत में था जिससे हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: मालवाहक व यात्रियों से भरी बस में भीषण टक्कर, हादसे में 8 लोग गंभीर, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार 21 जनवरी की रात सिंघौरी वार्ड दुर्ग रोड में माल वाहक वाहन के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े तीन ट्राली को ठोकर मार दी जिससे दुकान व मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्टकर्ता संदीप पांडे के अनुसार हादसे में नुकसान हुआ है पर अंदर रहने वाले लोग बाल बाल बच गये। वाहन चालक के खिलाफ 281, 324 चार बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bemetara / CG Accident: ट्रेक्टर ट्राली को ठोकर मारते हुए घर में घुसा मालवाहक, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो