CG News: युक्तियुक्तकरण के लिए संशोधित कार्यक्रम तय
जानकारी हो कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के शाला एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए संशोधित कार्यक्रम तय किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा बीते 7 मई तक स्कूलों का चिन्हांकन करने के बाद 12 मई तक स्कूलों की सूची जिला स्तरीय समिति को प्रेषित करने के बाद जिला स्तरीय समिति के द्वारा 15 मई तक संचालक लोक शिक्षण को सूची भेजी गई है। लोकशिक्षण कार्यालय द्वारा स्कूलों के परीक्षण की प्रकिया रविवार तक पूर्ण की गई है। इसके बाद आगामी 25 मई को शासन स्तर से युक्तियुक्तकरण शाला की सूची जारी की जाएगी। इन सब प्रक्रियाओं को पूर्ण करने तक स्थानीय स्तर पर पारदर्शी प्रक्रिया को गोपनीय प्रक्रिया की चादर चढ़ाकर अभी तक कार्यालयों में सूची चस्पा नहीं की गई है। हालत ये है कि जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी देने से बचा जा रहा है।
1300 प्लस स्कूल हैं, सिमटकर 1000 से कम होंगे
जिले के चारों ब्लॉक में 743 प्राथमिक स्कूल हैं, जिसमें बेमेतरा ब्लॉक में 191, बेरला ब्लॉक में 153, साजा में 205 व नवागढ़ में 194 स्कूल हैं। इसी तरह बेमेतरा ब्लॉक में 98 मिडिल, बेरला ब्लॉक में 88 मिडिल, साजा ब्लॉक में 104 मिडिल व नवागढ़ ब्लॉक में 97 मिडिल स्कूल समेत 387 मिडिल स्कूल संचालित हैं। 67 हाईस्कूल में 21 बेेमेतरा ब्लॉक, बेरला 16, साजा 11 और नवागढ़ में 19 हाईस्कूल हैं।
जुटाई जा रही जानकारी
बेमेतरा ब्लॉक में 21 हायर सेकंडरी, बेरला 23, साजा 24 और नवागढ़ में 19 मिलाकर 101 हायर सेकंडरी स्कूल संचालित हैं। सूत्रों सें जुटाई गई जानकारी के अनुसार बेमेतरा ब्लॉक में 53 प्राथमिक स्कूल मिडिल स्कूल में मर्ज होंगे। इसी तरह 13 हाईस्कूल और 3 हायर सेकंडरी स्कूल में मर्ज होंगे। बेरला ब्लॉक में 60 प्राथमिक, 52 मिडिल, 6 हाई और 2 हायर सेकंडरी स्कूल प्रभावित होंगे। इसी तरह साजा में कुल 85 स्कूल और नवागढ़ में 80 से 85 स्कूल युक्तियुक्तकरण के दायरे में आ रहे हैं। जिले में वर्तमान में 1300 से अधिक स्कूल संचालित हैं, जो प्रस्ताव पारित होने के बाद सिमट कर 1000 से कम हो सकते हैं।
पूर्व में विवादास्पद प्रक्रिया होने की वजह से लगी थी रोक
2024 में जारी आदेश को सालभर बाद फिर से प्रभावी किया गया है। पूर्व में प्रक्रिया को लेकर विवाद की स्थिति रही है। इस बार भी प्रक्रिया को लेकर कुछ छुपाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर शिक्षक संगठन भी विरोध करने लगे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक ही परिसर में संचालित स्कूलों का युक्तियुक्तकरण होगा, जिसके लिए 7 बिन्दु तय किए गए हैं। इसी तरह 10 से कम दर्ज संख्या वाले प्राथमिक व मिडिल स्कूल करीब के स्कूल में शामिल होंगे। एक ही स्तर के दो स्कूल जिसकी दूरी व दर्ज संख्या कम हो, वो मर्ज होंगे। इस तरह के स्कूल के लिए शहरी क्षेत्र में 500 मीटर, दर्ज संख्या 30 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10 से कम दर्ज संख्या व एक किलोमीटर में होने पर समायोजन किया जा रहा है।
स्वीकृत पद भी होंगे प्रभावित, कई पद विलुप्त होंगे
चारों ब्लॉक में संचालित सरकारी स्कूलों के लिए तैयार सेटअप के अनुसार कुल 7790 पद स्वीकृत हैं, जिसके विपरीत जिले में 5031 कार्यरत हैं। 2759 पद रिक्त हैं। आने वाले समय में शिक्षकों का भी युक्तियुक्तकरण किया जाएगा, जिससे शिक्षकों के लिए पूर्व से तैयार किए गए सेटअप में अंतर आने के बाद स्वीकृत पद कम होने के आसार हैं। डीईओ डा. कमल कपूर ने बताया कि जिले की सूची शासन को प्रस्तुत की जा चुकी है। अभी जानकारी देना मुनासिब नहीं है। सूची शासन से ही जारी होगी।