scriptपति-पत्नी के विवाद में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से युवक की मौत, इस हाल में देख चीख उठे परिजन | Husband dies after bloody fight | Patrika News
बेमेतरा

पति-पत्नी के विवाद में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से युवक की मौत, इस हाल में देख चीख उठे परिजन

Crime News: ग्राम डेहरी में गुरुवार की दोपहर 3 बजे पति और पत्नी के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें पति आशीष बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई थी।

बेमेतराMay 17, 2025 / 10:30 am

Khyati Parihar

पति-पत्नी के विवाद में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से युवक की मौत, इस हाल में देख चीख उठे परिजन
Crime News: ग्राम डेहरी में गुरुवार की दोपहर 3 बजे पति और पत्नी के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें पति आशीष बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई थी। शासकीय अस्पताल साजा में मृतक का पोस्टमार्टम घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को हुई। इसके उपरांत शव को परिजनों को सौंपा गया। घटनास्थल से धारदार हथियार करछुल, कैंची हसिया एवं फावड़ा खून से सने हुए पुलिस ने बरामद की। खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी सुखवंतीबाई को शासकीय अस्पताल दुर्ग के न्यूरो विभाग में भर्ती किया गया।
परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार सिर में गंभीर चोट की वजह से गुरुवार की रात्रि लगभग 2.30 बजे दुर्ग जिला अस्पताल से मेकाहारा रेफर किया गया। जहां से डीके अस्पताल रायपुर के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। अस्पताल में मौजूद घायल के भाई अजय कुमार भारती ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें

नवविवाहिता पत्नी की हत्या के बाद युवक ने लगाई फांसी, 7 महीने पहले ही हुई थी शादी, इस हाल में मिली लाश

देवकर पुलिस ने बताया की परिवारजनों के अनुसार मृतक की दिमागी हालत कुछ महीनो से खराब चल रही थी जिसका इलाज दुर्ग में चल रहा था। दिमागी अस्वस्थता के चलते मृतक रात-रात भर नहीं सोता था। पत्नी को हमेशा नजर के सामने रखता था। इस घटना की फोरेंसिक एवं पीएम रिपोर्ट अभी तक पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।
पीएम रिपोर्ट के संबंध में बीएमओ साजा अश्वनी वर्मा से बात करने पर डॉ. आशीष मारकंडे को फोन किया गया फोन रिसीव नहीं करने की स्थिति में पीएम रिपोर्ट के संबंध में टेलिफोनिक चर्चा नहीं हो पाई जिससे समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। देवकर पुलिस मर्ग कायम कर इस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Hindi News / Bemetara / पति-पत्नी के विवाद में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से युवक की मौत, इस हाल में देख चीख उठे परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो