CG Theft News: जानें पूरा मामला…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजा नगर के वार्ड 9 निवासी गोविन्दा निर्मलकर की माल वाहक चोरी हो गई थी। गोविंदा ने थाना पहुंचकर
अपराध दर्ज कराया कि 20 दिसंबर की सुबह 7 बजे अपने महिन्द्र पिकअप वाहन कमांक सीजी- 07 सीए 8478 में वार्ड नंबर 3 साजा से शासकीय दलिया बोरी को लोड कर ग्राम करही, कजरा, जगन्नाथपुर, मोहगांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों में छोड़कर रात्रि करीबन 8 बजे वापस आकर वाहन को रोज की तरह साजा रेस्ट हाउस के बाजू में खड़ा किया था।
21 दिसंबर को सुबह 6 बजे रेस्ट हाउस साजा के पास आकर देखा तो वाहन वहां पर नहीं था। असापास में पता किया तो कोई पता नहीं चला। वाहन की कीमती लगभग तीन लाख रुपए है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। साजा थाना में धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में आरोपी की पता तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही देवेन्द्र साहू साकिन वार्ड नंबर 4 भरतपुर साजा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पता चला कि 20 दिसंबर की रात करीब 12. 30 बजे पैदल घर जाने के निकला था। रेस्ट हाउस साजा के पास पहुंचा तो वहां खड़ी पीकप वाहन क्रमांक सीजी 07 सीए 8478 को अपने पास में रखे चाबी से चालू कर स्वयं चलाते हुए भरतपुर, कजरा, लालपुर, भनौरा, ठेलका खपरी के पास पहुंचा तो वहा वाहन पल्टी हो गया।
जिसे गुस्से में आकर वाहन के डीजल टैंक से डीजल निकाल कर वाहन के पीछे तरफ छिड़कर माचिस से आग लगा दिया। उसके बाद कोई मुझे देख ना ले सोचकर पास के ब्यारा में खड़ी मोटर सायकल पल्सर वाहन सीजी 25 सी 5589 को अपने पास रखे चाबी से चालू कर अपने घर आया। फिर सुबह उठकर मोटर सायकल को तेन्दूभाठा तालाब के मेड के उपर ले जाकर झाड़ियों के बीच में छुपा दिया था।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
इस प्रकरण में विवेचना के दौरान पृथक से धारा 324 (5) जोड़ी गई। आरोपी देवेन्द्र साहू की निशानदेही पर पीकप वाहन क्रमांक सीजी -07 सीए 8478 को ग्राम खपरी के पास रोड किनारे से तथा मोटर सायकल पल्सर वाहन कमांक सीजी 25 सी 5589 को बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र साहू पिता कृपाराम साहू उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर’ वैधानिक कार्यवाही कर
न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह, आरक्षक रामानुज जायसवाल, गोलूराम पटेल, राजू यादव, अर्जुन ध्रुव एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
2 लाख 48 हजार की चोरी, नगद रकम व जेवर पार
CG Theft News: साजा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में चिराग वर्मा पिता विक्रम वर्मा के धर में अज्ञात चोर द्वारा 20 दिसंबर को 5 बजे से 21 दिसंबर 3 बजकर 30 मिनट के बीच 1 लाख 48 हजार कीमत का जेवर व 1 लाख नगद रकम चोरी कर लिया गया है। बताया गया अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में रखे सोने के पुराने जेवर, एक चैन, एक जोडी झुमका, चांदी का पायल दो जोड़ी, व नगद रकम चोरी कर लिया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। अभी चोर का कोई सुराग नहीं मिला है।