यह भी पढ़ें:
CG News: खाद्यान्न सामग्री वितरण में हेराफेरी, 14 राशन दुकान के खिलाफ SDM ने दिए जांच के आदेश हर साल की तरह इस बार भी सेवा सहकारी समिति सैगोना का वित्तीय वर्ष का ऑडिट किया गया। खाद सत्यापन के दौरान पीओएस मशीन और भौतिक स्टॉक मिलान में भारी गड़बड़ी पाई गई और 800 बोरी खाद स्टॉक व वितरण में गड़बड़ी पाई गई। जिससे स्पष्ट होता है कि यह
घोटाला एक दिन का नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रहा था। समिति प्रबंधक की लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए उच्च अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। यूरिया और डीएपी खाद के स्टॉक में बड़ा हेरफेर किया गया। समिति के रिकॉर्ड और भौतिक स्टॉक में भारी अंतर पाया गया।
पूर्व में भी प्रबंधक पर कई आरोप लगातार अनियमितताओं के बावजूद वह 7-8 वर्षों से पद पर बने हुए हैं। अब खाद घोटाले में फंसने के बाद उन्होंने खुद को बचाने के लिए खाद प्रभारी को नोटिस जारी कर दिया। शासन ने संज्ञान लेते हुए दो विभागों ने शुरू की जांच। इस बड़े घोटाले को देखते हुए सहकारिता और कृषि विभाग ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
क्या घोटालेबाजों पर होगी कार्रवाई या फिर होगा खेल? इस घोटाले के उजागर होने के बाद किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि यह खाद उन्हीं के लिए आई थी, लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। गौरतलब है कि समिति प्रबंधक योगेश पटेल का यह पहला घोटाला नहीं है।