इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू होगा। नगरपालिका ने कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, शिवाजी चौक, लल्ली चौक और गंज नदी चौक सहित सात चौराहों के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के लिए चयन किया है।
पार्किंग और नाली निर्माण भी होगा
इन चौराहों पर न केवल चौड़ीकरण होगा बल्कि पार्किंग की सुविधा और आरसीसी नाली निर्माण भी किया जाएगा। वर्तमान में ये चौराहे संकरे हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। चौड़ीकरण के बाद यातायात सुचारू होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।हर चौराहे की होगी अलग डिजाइन
नगरपालिका द्वारा तैयार डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के अनुसार, हर चौराहे का स्वरूप अलग होगा। कुछ चौराहे गोलाकार होंगे, तो कुछ षट्कोण और त्रिभुजाकार डिजाइन में बनाए जाएंगे। सभी चौराहों की ड्राइंग और डिजाइन पहले ही स्वीकृत हो चुकी हैं। यह भी पढ़ें