scriptमिल गई स्वीकृति…एमपी की 1 हजार लोकेशन पर बढ़ेंगे जमीनों के रेट | Land rates will increase at 1000 locations in MP | Patrika News
नर्मदापुरम

मिल गई स्वीकृति…एमपी की 1 हजार लोकेशन पर बढ़ेंगे जमीनों के रेट

Mp news: जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक में उप मूल्यांकन समिति की ओर से संपत्ति गाइड लाइन वृद्धि संबंधी प्रस्तावों पर स्वीकृति दे दी है।

नर्मदापुरमMar 13, 2025 / 05:10 pm

Astha Awasthi

Land rates

Land rates

Mp news: एमपी के नर्मदापुरम जिले में संपत्ति क्रय करना अगले वित्तीय वर्ष से महंगा हो जाएगा। जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक में उप मूल्यांकन समिति की ओर से संपत्ति गाइड लाइन वृद्धि संबंधी प्रस्तावों पर स्वीकृति दे दी है। गाइड लाइन में जिले की शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की 1671 लोकेशन में संपत्ति के दाम बढ़ाने सुझाव दिए थे। जिनमें से 1019 लोकेशन पर संपत्ति गाइड लाइन में 10 से 31 प्रतिशत तक की वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।
गाइड लाइन के संबंध में पंजीयन विभाग दावे और आपत्ति बुलाए जाएंगे। सोमवार को केन्द्रीय मूल्यांकन समिति के समक्ष दाम वृद्धि संबंधी प्रस्ताव भेजा जाएगा।

गाइड लाइन बढ़ाने पर सहमती

जानकारी के मुताबिक समिति ने जिले में 473 नगरीय और 606 ग्रामीण लोकेशन पर गाइड लाइन बढ़ाने पर सहमती दी है। मुयालय के 139 शहरी और 95 ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 31 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए जाएंगे। शहर में मुय बाजार में व्यवसायिक और आवासीय 20 प्रतिशत, रसूलिया के 4 वार्डों और फेफरताल, हरदा रोड, मालाखेड़ी, माखननगर रोड, कुलामढ़ी रोड पर भी 20 प्रतिशत दाम बढ़ाने को स्वीकृति मिली है। इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय मूल्यांकन समिति करेंगी।
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में संपत्ति गाइड लाइन वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। जिले की 1019 लोकेशन पर संपत्ति के दाम बढ़ाए जाएंगे। तीन दिन तक जिले में आमजन से दावे आपत्ति लिए जाएंगे। – राहुल बागड़, उप पंजीयक, जिला पंजीयक कार्यालय
ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई

उप पंजीयक कार्यालय में लिए जाएंगे दावे आपत्ति

गुरुवार से रविवार तक नई गाइड़ लाइन के निर्धारित की गई दरों पर आमजन अपने संबंधित क्षेत्र के उप पंजीयक कार्यालय में दावे आपत्ति दे सकते हैं। दावे-आपत्ति पर विचार के बाद संशोधित प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन समिति के समक्ष भेजा जाएगा।

इन लोकेशन पर दाम बढ़ाने के प्रस्ताव मंजूर

इटारसी
सिवनी मालवा
पिपरिया
सोहागपुर
बनखेड़ी

Hindi News / Narmadapuram / मिल गई स्वीकृति…एमपी की 1 हजार लोकेशन पर बढ़ेंगे जमीनों के रेट

ट्रेंडिंग वीडियो