scriptभदोही में हुई प्यार की जीत…पुलिसिया दबाव पर हाजिर हुए घर से भागे प्रेमी जोड़े, अंत में कहानी में आया ट्विस्ट | Love won in Bhadohi…the lovers who ran away from home appeared under police pressure, finally the story came to light | Patrika News
भदोही

भदोही में हुई प्यार की जीत…पुलिसिया दबाव पर हाजिर हुए घर से भागे प्रेमी जोड़े, अंत में कहानी में आया ट्विस्ट

भदोही में एक ऐसा विवाह हुआ जिसके साक्षी पुलिसवाले भी बने। मामला घर से भागे प्रेमी जोड़ों का है जो पुलिस का दबाव बढ़ने पर हाजिर तो हुए लेकिन किसी भी स्थिति में एक दूसरे से अलग नहीं होने की जिद ने सबको झुका दिया।

भदोहीMay 04, 2025 / 02:12 pm

anoop shukla

भदोही जिले में प्यार का अनोखा मामला आया है, यहां घर से भागे प्रेमी जोड़े थाने पहुंचे और घरवालों से काफी जद्दोजेहद के बाद पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। फिलहाल यह विवाह क्षेत्र में काफी चर्चा में है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में पिता ने खेला खूनी खेल …बेटे और बहू को मारा गोली, बेटे की मौत-बहू गंभीर

पुलिसिया दबाव पर थाने में हाजिर हुए प्रेमी युगल

जानकारी के मुताबिक सुरियावां क्षेत्र की एक किशोरी की शादी 15 जून को तय थी लेकिन 25 अप्रैल को अचानक घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी नहीं मिली तब उसके पिता ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और लड़की के साथ गए लड़के के घर दबिश देना शुरू की। जब पुलिसिया दबाव ज्यादे पड़ने लगा तो प्रेमी युगल शनिवार को सुबह कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया।

अलग होने का नहीं दिया वास्ता, शादी को माने परिजन

जब दोनों पक्षों में पंचायत शुरू की तो परिजन पहले तो शादी को लेकर तैयार नहीं हुए। लेकिन जब प्रेमी जोड़ा किसी भी स्थिति में अलग नहीं होने की बात बोला तब परिजनों पर भी दबाव पड़ने लगा। अंत में थक हार कर परिजनों ने भी शादी की बात मान ली। पुलिस भी राहत की सांस ली और थाने स्थित मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न कराई।

Hindi News / Bhadohi / भदोही में हुई प्यार की जीत…पुलिसिया दबाव पर हाजिर हुए घर से भागे प्रेमी जोड़े, अंत में कहानी में आया ट्विस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो