पुलिसिया दबाव पर थाने में हाजिर हुए प्रेमी युगल
जानकारी के मुताबिक सुरियावां क्षेत्र की एक किशोरी की शादी 15 जून को तय थी लेकिन 25 अप्रैल को अचानक घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी नहीं मिली तब उसके पिता ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और लड़की के साथ गए लड़के के घर दबिश देना शुरू की। जब पुलिसिया दबाव ज्यादे पड़ने लगा तो प्रेमी युगल शनिवार को सुबह कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया।
अलग होने का नहीं दिया वास्ता, शादी को माने परिजन
जब दोनों पक्षों में पंचायत शुरू की तो परिजन पहले तो शादी को लेकर तैयार नहीं हुए। लेकिन जब प्रेमी जोड़ा किसी भी स्थिति में अलग नहीं होने की बात बोला तब परिजनों पर भी दबाव पड़ने लगा। अंत में थक हार कर परिजनों ने भी शादी की बात मान ली। पुलिस भी राहत की सांस ली और थाने स्थित मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न कराई।