scriptBharatpur: स्विमिंग पूल का लुत्फ ले सकेगा आमजन, 75 लाख रुपए की लागत से BDA कर रहा तैयार | Bharatpur Common people will be able to enjoy swimming pool BDA is preparing it at a cost of Rs 75 lakh | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur: स्विमिंग पूल का लुत्फ ले सकेगा आमजन, 75 लाख रुपए की लागत से BDA कर रहा तैयार

भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के डिस्ट्रिक क्लब में स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है।

भरतपुरMay 14, 2025 / 01:17 pm

Lokendra Sainger

BDA

BDA

भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के डिस्ट्रिक क्लब में स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है। इसके निर्माण का कार्य अब अन्तिम चरण में है। यह कुछ दिन बाद ही लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। बीडीए के स्विमिंग पूल का लुत्फ आमजन भी ले सकेगा।
बीडीए आयुक्त जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर ने बताया कि शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब में अन्य खेलों के साथ क्लब के सदस्यों व आम जनता के लिए बीडीए की ओर से 75 लाख रुपए की लागत से स्विमिंग पूल का निर्माण कराया गया है। संचालन के लिए निविदा जारी की जाएगी। स्विमिंग संचालन 3 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा। संचालन की अवधि प्रतिवर्ष 1 अप्रेल 30 नवबर तक रहेगी। जिला क्लब कमेटी के सदस्यों के लिए समय पृथक से जिला क्लब कमेटी की ओर सेसमय का निर्धारण जिला क्लब कमेटी की ओर से किया जाएगा।
स्विमिंग पूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक लाइफ गार्ड, स्वीपर व एक मैनेजर नियुक्त करना होगा। किसी प्रकार की दुर्घटना की जिमेदारी संवेदक की होगी। राज्य स्तरीय, राष्ट्र स्तरीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी आयोजन होता है तो जिला कलक्टर व प्रधिकरण के अध्यक्ष की अनुमति से आयोजन हो सकेगा। महिला पारी में महिला कर्मचारी रखनी होगी।

स्विमिंग पूल में यह होगा प्रवेश शुल्क

आम नागरिक का समय सुबह 8 से 9 बजे तक व शाम 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा। इसका प्रतिमाह 3 हजार रुपए प्रतिमाह एक घंटे के लिए होगा। वहीं 15 दिन के लिए 2 हजार रुपए प्रति 1 घन्टे के लिए होगा। आम नागरिक महिला सुबह 9 से 10 बजे तक व शाम 4 से 5 बजे तक 3 हजार रुपए 1 घंटा व 15 दिन का 2 हजार रुपए प्रतिमाह प्रतिदिन 1 घंटे किराया होगा। वहीं 5 से 14 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए सुबह 8 से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक प्रतिमाह 2 हजार रुपए एक घंटे के लिए वहीं 15 दिन के लिए 1 हजार रुपए प्रतिमाह प्रतिदिन देना होगा।
इसके अलावा जिला क्लब सदस्य सुबह 5.30 बजे से 8 बजे तक एवं शाम 7 से 8 बजे तक 1500 रुपए प्रतिमाह 1 घंटा व 15 दिन के लिए 1000 हजार रुपए प्रति घंटा चार्ज होगा। जिला क्लब सदस्य के 5 साल से 14 साल की उम्र तक बच्चों लिए सुबह 5.30 बजे से 8 बजे तक शाम 7 से 8 बजे तक 1 हजार रुपए प्रतिमाह एक घंटे के लिए तथा 15 दिन के लिए 500 रुपए प्रतिमाह एक घंटे के लिए देने होंगे।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur: स्विमिंग पूल का लुत्फ ले सकेगा आमजन, 75 लाख रुपए की लागत से BDA कर रहा तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो