scriptPakistan को दुनिया में बेनकाब करेंगे हमारे MP, केंद्र सरकार ने इन दलों से चुने ये सांसद जो US सहित अन्य देशों में जाएंगे, क्या है प्लान? | Our Member of Parliament will expose Pakistan to the world, the central government is preparing to send selected MPs of all parties to many major countries of the world including America | Patrika News
राष्ट्रीय

Pakistan को दुनिया में बेनकाब करेंगे हमारे MP, केंद्र सरकार ने इन दलों से चुने ये सांसद जो US सहित अन्य देशों में जाएंगे, क्या है प्लान?

Pakistan Terror Funding: पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद का पोषण कर रहा, इसे बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस लिया है। सरकार बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसदों को दुनिया के प्रमुख देशों में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे। इसमें शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी, सुप्रिया सुले जैसे विपक्षी दलों के प्रमुख चेहरे प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो सकते हैं। पढ़िए नवनीत मिश्र और शादाब अहमद की खास रिपोर्ट।

भारतMay 17, 2025 / 01:57 pm

स्वतंत्र मिश्र

Pakistan Terror funding in POK

पाकिस्तान को विदेश में बेनकाब करेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

Pakistan Role in Pahalgam Terrorist attack: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद अब भारत सरकार पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेपर्दा करने जा रही है। पहलगाम में आतंकी हमला (Pahalgam Terroist Attack) कराने वाले आतंकियों के आकाओं को शह देने के बावजूद झूठ पर झूठ बोल रहे पाकिस्तान की पोल विश्व विरादरी के सामने खोलने की तैयारी है। इसके लिए भारत सरकार 22 से 30 मई तक यूरोप और मिडिल ईस्ट के प्रमुख देशों में अलग-अलग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने जा रही है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए विपक्षी दलों के सांसदों से भी संपर्क कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी, एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, एनसीपी से सुप्रिया सुले जैसे चेहरे इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की और पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए नाम प्रस्तुत करने को कहा। निम्नलिखित नाम दिए गए:
  1. आनंद शर्मा
  2. गौरव गोगोई
  3. डॉ. सैयद नसीर हुसैन
  4. राजा बरार

दुनिया को बताया जाएगा कि क्यों ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम

सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार ने तय किया है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर वहां के नेताओं और थिंक टैंक से संपर्क कर ऑपरेशन सिंदूर की जरूरतों को बताएगा। यह भी बताया जाएगा कि पहलगाम आतंकी हमले के शामिल आतंकियों के आकाओं के खिलाफ पाकिस्तान ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर भारत को मजबूरन पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह करना पड़ा। भारत की कार्रवाई पूरी तरह आत्म रक्षा के अधिकार के तहत हुई।

पाकिस्तान के पर्दाफाश की तैयारी

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों की ओर से पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका, आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले सेंटर्स की प्रामाणिक जानकारी दी जाएगी। यह भी बताया जाएगा कि भारत ने सिर्फ आतंकियों के अड्डे पर कार्रवाई की, लेकिन पाकिस्तान ने जानबूझकर नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। गुजरात के भुज स्थित एयरफोर्स स्टेशन दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि पाकिस्तान को हम दुनिया के सामने बेनकाब करेंगे। वीडियो में ​देखिए उन्होंने क्या-क्या कहा।

इन दलों के सांसद होंगे शामिल

हर देश के लिए अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल बनेगा, जिसमें पांच से छह सांसद शामिल होंगे। 10 दिनों तक दौरा होगा। एनडीए सहित विपक्षी दलों में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, बीजेडी, माकपा आदि दलों के सांसद शामिल रहेंगे।

सात प्रतिनिधि मंडलों के कैप्टेन के नामों की घोषणा

ऑपरेशन सिंदूर और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में, सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस माह के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ दृष्टिकोण को सामने रखेगा। वे दुनिया के सामने आतंकवाद के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता के देश के मजबूत संदेश को लेकर जाएंगे।
प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के संसद सदस्य, प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल होंगे।

निम्नलिखित संसद सदस्य सात प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे:
1) शशि थरूर, कांग्रेस
2) रविशंकर प्रसाद, भाजपा
3) संजय कुमार झा, जदयू
4) बैजयंत पांडा, भाजपा
5) कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके
6) सुप्रिया सुले, एनसीपी
7) श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिव सेना

Hindi News / National News / Pakistan को दुनिया में बेनकाब करेंगे हमारे MP, केंद्र सरकार ने इन दलों से चुने ये सांसद जो US सहित अन्य देशों में जाएंगे, क्या है प्लान?

ट्रेंडिंग वीडियो