सड़क हादसे में कुलवीर जाटव की मौत। (फोटो- पत्रिका )
राजस्थान के भरतपुर में डीग-गोवर्धन रोड पर गांव बहज और पुलिस चौकी के बीच पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार गांव बहज निवासी कुलवीर जाटव (25) पुत्र कुंवर पाल जाटव बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल यूपी मथुरा के गांव बिहारी का नगला में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। रास्ते में गांव बहज और पुलिस चौकी के बीच पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कुलवीर को 108 एंबुलेंस के जरिए सहायता से राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह वीडियो भी देखें
इकलौता भाई था कुलवीर
सूचना पर अस्पताल पहुंची थाना पुलिस ने मंगलवार मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुलवीर चार बहनों का इकलौता भाई था। मृतक के पिता कुंवर पाल हरियाणा के फरीदाबाद में ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मृतक कुलवीर पलम्बर का काम करता है, जिसकी शादी 2021 में यूपी मथुरा के गांव बिहारी का नगला निवासी युवती के साथ हुई थी। मृतक के 3 वर्षीय बेटा है। युवक की मौत की खबर सुनकर पत्नी बेसुध हो गई, जिसे अन्य महिलाओं ने संभाला।