जिला कलक्टर भरतपुर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत/पंचायत समिति यथा सेवर, रुपवास, उच्चैन, वैर, नदबई, भुसावर एवं बयाना की पुनर्सीमांकन/ नवसृजन/ पुनर्गठन के लिए 6 मई तक जनसाधारण से आपत्ति आमन्त्रण किए जाने के लिए प्रारूप नोटिस प्रकाशन जारी किया गया।
जिला कलक्टर की ओर से जारी प्रारुप प्रकाशन के अनुसार उक्त के बारे में आपत्ति के लिए सबंधित तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय एवं जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकेंगी। इसी प्रकार जिला परिषद डीग के पृथक्करण एवं जिला परिषद भरतपुर के पुनर्गठन के प्रस्ताव प्रकाशन जारी कर 6 मई तक आपत्तियां आमंत्रित की गई है। इसी प्रकार डीग जिले में नगर में 22, सीकरी में 25, पहाड़ी में 34, कामां में 34, कुहेर में 37, डीग में 32, भरतपुर जिले में बयाना में 53, भुसावर में 29, नदबई में 42, रूपवास में 37, वैर में 28, उच्चैन में 26, सेवर में 30 ग्राम पंचायत निर्धारित की गई है।