scriptडीग में 6 और भरतपुर में 7 रहेंगी पंचायत समितियां, जानें कितने ग्राम पंचायतों का भी होगा निर्धारण | New Panchayat Samitis In Deeg And Bharatpur Also Gram Panchayats Will Determined | Patrika News
भरतपुर

डीग में 6 और भरतपुर में 7 रहेंगी पंचायत समितियां, जानें कितने ग्राम पंचायतों का भी होगा निर्धारण

जिला परिषद डीग के पृथक्करण एवं जिला परिषद भरतपुर के पुनर्गठन के प्रस्ताव प्रकाशन जारी कर 6 मई तक आपत्तियां आमंत्रित की गई है।

भरतपुरApr 08, 2025 / 03:38 pm

Akshita Deora

new-Gram-Panchayat
Bharatpur News: पंचायती राज संस्थाओं की डीग व भरतपुर जिले की सभी ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों के लिए छह मई तक आपत्तियां दी जा सकती हैं। डीग जिले में छह पंचायत समितियों पर 184 ग्राम पंचायत व भरतपुर जिले में सात पंचायत समितियों पर 245 ग्राम पंचायतों का निर्धारण किया गया है।
जिला कलक्टर भरतपुर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत/पंचायत समिति यथा सेवर, रुपवास, उच्चैन, वैर, नदबई, भुसावर एवं बयाना की पुनर्सीमांकन/ नवसृजन/ पुनर्गठन के लिए 6 मई तक जनसाधारण से आपत्ति आमन्त्रण किए जाने के लिए प्रारूप नोटिस प्रकाशन जारी किया गया।
यह भी पढ़ें

बीकानेर में छह नई पंचायत समितियां, सबसे बड़ी पंस. लूणकरनसर

जिला कलक्टर की ओर से जारी प्रारुप प्रकाशन के अनुसार उक्त के बारे में आपत्ति के लिए सबंधित तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय एवं जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकेंगी।

इसी प्रकार जिला परिषद डीग के पृथक्करण एवं जिला परिषद भरतपुर के पुनर्गठन के प्रस्ताव प्रकाशन जारी कर 6 मई तक आपत्तियां आमंत्रित की गई है। इसी प्रकार डीग जिले में नगर में 22, सीकरी में 25, पहाड़ी में 34, कामां में 34, कुहेर में 37, डीग में 32, भरतपुर जिले में बयाना में 53, भुसावर में 29, नदबई में 42, रूपवास में 37, वैर में 28, उच्चैन में 26, सेवर में 30 ग्राम पंचायत निर्धारित की गई है।

Hindi News / Bharatpur / डीग में 6 और भरतपुर में 7 रहेंगी पंचायत समितियां, जानें कितने ग्राम पंचायतों का भी होगा निर्धारण

ट्रेंडिंग वीडियो