scriptLSG vs CSK Update: पंत की शानदार पारी पर धोनी ने फेरा पानी, चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया | IPL 2025 LSG vs CSK Live Score Update MS Dhoni Rishabh Pant Nicholas Pooran Noor Ahmad | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs CSK Update: पंत की शानदार पारी पर धोनी ने फेरा पानी, चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया

LSG vs CSK Score Update: IPL 2025 का 30वां मुकाबला LSG और CSK के बीच इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला गया, जहां मेजबान टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

भारतApr 15, 2025 / 12:00 am

satyabrat tripathi

LSG vs CSK
LSG vs CSK Live Update : IPL 2025 का 30वां मुकाबला रविवार को लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 गेंद रहते 5 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 166 रन बनाए। 167 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

चेन्नई के सामने 167 रन का लक्ष्य

कप्तान पंत की फिफ्टी और मिचेल मार्श के 30 रनों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए। पंत ने 63 रन बनाए तो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने 4 ओवर में 13 रन ही खर्च किए। रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए।

पंत ने जड़ा अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सीजन का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। उनकी यह पारी तब आई, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी।

10 ओवर में लखनऊ का स्कोर 78/3

एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल लिया है। 10 ओवर में एलएसजी ने 3 विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए हैं। पंत के साथ आयूष बदोनी क्रीज पर हैं।

CSK ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम में अश्विन और डेवोन कॉनवे को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह रशीक और ओवर्टन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। लखनऊ की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। मिचेल मार्श वापस आ गए हैं। हिम्मत सिंह को बाहर किया गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहां अपने छह में से चार मैच में जीत और 2 मुकाबले में हार के साथ IPL 2025 पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है, वहीं पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2025 पॉइट टेबल में 6 मैच में एक जीत और 5 हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि यदि चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखना है तो आगामी सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। इतना ही नहीं, उसे रन रेट में सुधार करना होगा। ऐसे में उम्मीद है कि एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स अब हार के सिलसिले को खत्म करने को बेताब होगी।

LSG vs CSK: हेड टू हेड

IPL में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहां तीन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त दी है, वहीं उसे एक मैच शिकस्त झेलनी पड़ी है। हालाकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में दो बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मैच में जीत हासिल की थी, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

IPL 2025 में LSG के टॉप प्लेयर

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम शानदार फॉर्म में हैं। निकोलस पूरन आरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 6 मैच में 215.43 की औसत से कुल 349 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 87 रन हैं, वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए शार्दुल ठाकुर 6 मैच में 10.38 की इकॉनमी से कुल 11 विकेट चटका लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के सबसे सफल बॉलर हैं।

IPL 2025 में CSK के टॉप प्लेयर

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मौजूदा आईपीएल सीजन में रचिन रवींद्र सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 मैच में 126.27 की स्ट्राइक रेट से कुल 149 रन बनाए हैं, वहीं बॉलर नूर अहमद 6 मैच में 7.90 की इकॉनमी से कुल 12 विकेट झटके है।

IPL 2025 पॉइंट टेबल में LSG और CSK की स्थिति

IPL 2025 पॉइंट टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह मैच में चार जीत और दो मैच में हार के साथ 8 पॉइंट लेकर चौथे पायदान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स छह मैच में एक जीत और छह हार के साथ सिर्फ 2 पॉइंट के साथ सबसे निचले यानी 10वें नंबर पर है।

LSG vs CSK संभावित प्लेइंग-11 ( LSG vs CSK Probable Playing 11)

लखनऊ सुपर जायंट्स– ऋषभ पंत (कप्तान), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेस राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आयुष बदोनी।
चेन्नई सुपर किंग्स– एमएस धोनी ( विकेट-कीपर, कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें: बीच मैच में हार्दिक पंड्या ने किया ऐसा इशारा, रोहित शर्मा ने शर्माते हुए फेर ली नजरें

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs CSK Update: पंत की शानदार पारी पर धोनी ने फेरा पानी, चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो