scriptअलाव से लगी आग में जिंदा जली वृद्धा, कंकाल का किया पोस्टमार्टम | Old lady burnt alive in fire in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

अलाव से लगी आग में जिंदा जली वृद्धा, कंकाल का किया पोस्टमार्टम

भुसावर कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी निकट स्थित एक घर में वृद्ध महिला को अलाव जलाकर सोना भारी पड़ गया। अलाव से लगी आग के कारण महिला जिंदा जल गई।

भरतपुरFeb 02, 2025 / 08:48 pm

Kamlesh Sharma

Old lady burnt alive
भरतपुर। भुसावर कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी निकट स्थित एक घर में वृद्ध महिला को अलाव जलाकर सोना भारी पड़ गया। अलाव से लगी आग के कारण महिला जिंदा जल गई। सुबह जब लोगों ने घर में से धुंआ उठता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम कराया और साक्ष्य जुटाए।
थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि भुसावर की पुरानी सब्जी मंडी के निकट 60 वर्षीय लच्छो देवी पत्नी मूलचंद जाटव की जिंदा जलने से मौत की जानकारी मिली। मृतका के दामाद केशव की ओर से दी गई मर्ग पर जांच शुरू की। लोगों ने बताया कि महिला घर में अकेली रहती थी।
रात्रि को सर्दी के कारण अलाव जलाकर कमरे में सो गई। अचानक आग लगने से वह चपेट में आ गई। महिला के दो बेटे थे जिनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है। एक बेटी है जिसकी शादी अटारीपुरा में केशव सिंह के साथ हुई है।

Hindi News / Bharatpur / अलाव से लगी आग में जिंदा जली वृद्धा, कंकाल का किया पोस्टमार्टम

ट्रेंडिंग वीडियो