scriptराजस्थान केसरी पहलवान को मिलेंगे 10 हजार प्रति माह, पर यह शर्त है अनिवार्य | Rajasthan Kesari wrestler will get 10 thousand rupees per month but this condition is mandatory | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान केसरी पहलवान को मिलेंगे 10 हजार प्रति माह, पर यह शर्त है अनिवार्य

Bharatpur News : राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता ने कहा कि एक बार राजस्थान केसरी रहे पहलवान जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें जीवनयापन के लिए प्रति माह 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

भरतपुरJul 07, 2025 / 02:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Kesari wrestler will get 10 thousand rupees per month but this condition is mandatory

राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म व राजीव दत्ता। फोटो पत्रिका

Bharatpur News : राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी (ओएसडी) राजीव दत्ता ने कहा कि एक बार राजस्थान केसरी रहे पहलवान जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें जीवनयापन के लिए प्रति माह 10 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। यह पहल उन पहलवानों के लिए संजीवनी बूटी साबित होगी जो कृषि के जरिए दैनिक जरूरतों की पूर्ति करते है। वे रविवार को सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

संबंधित खबरें

मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने ग्राम नगला देशवाल का किया दौरा

गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने रविवार को नगर विधानसभा की तहसील जनूथर में क्षेत्रीय प्रतिभा समान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया। बेढ़म ने ग्राम नगला देशवाल का भी दौरा किया। जहां उनका स्वागत किया गया।

रतन पहलवान परमदरा को दिया 10 हज़ार रुपए का चेक

राजीव दत्ता ने कहा कि राज्य में आधुनिक रूप से कुश्ती सिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में मेट कुश्ती, ओपन जिम, कोच आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कुश्ती के लिए पहलवान की खुराक बेहद आवश्यक होती है इसलिए विशेष आहार की व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम में रतन पहलवान परमदरा को 10 हज़ार रुपए का चेक दिया गया।

महिला कोच की व्यवस्था की जाएगी – राजीव दत्ता

राजीव दत्ता ने कहा कि यदि किसी स्थान पर 100 से अधिक पहलवान आते हैं तो वहां पर उच्च स्तरीय कुश्ती प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। राजस्थान के खाते में ज्यादा से ज्यादा मेडल आएं ऐसे प्रयास किया जाएंगे। बालिकाओं को कुश्ती के प्रति और प्रोत्साहित करने के लिए मंडल, कस्बा में महिला कोच की व्यवस्था और महिलाओं को पूरी सुरक्षा के साथ तकनीक के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे देश विदेश में डीग जिले का नाम रोशन करे।

वे बिना किसी चिंता के कुश्ती करें पहलवान – जवाहर सिंह बेढ़म

राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे बिना किसी चिंता के कुश्ती करें और राजस्थान का नाम रोशन करें। उन्होंने राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता को पहलवानों के लिए 10 हजार रुपए की घोषणा करने के लिए उनका विशेष रूप से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से भरतपुर व डीग जिला पहलवानों के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में पहलवानों के हित में बनाई जा रही योजनाएं भविष्य के सशक्त पहलवानों का नींव रखेंगी।

छात्र-छात्राओं को हुआ सम्मान

कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट रहे छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कक्षा बारहवीं में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली काजल चौधरी सहित प्रतिभाशाली बच्चों का समान किया। नगला देशवाल में पौधारोपण किया और सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाने और पौधों की नियमित देखरेख करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कस्बा सहित आसपास गांवों के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने पर 28 प्रतिभाओं को समानित किया गया।

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान केसरी पहलवान को मिलेंगे 10 हजार प्रति माह, पर यह शर्त है अनिवार्य

ट्रेंडिंग वीडियो