scriptRajasthan: दूसरी मंजिल पर धमाके के साथ गिरी बिजली, पति की दर्दनाक मौत, चमत्कार से बचे पत्नी और बेटा | roof of a two-storey house collapsed due to lightning in Bharatpur, one died | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan: दूसरी मंजिल पर धमाके के साथ गिरी बिजली, पति की दर्दनाक मौत, चमत्कार से बचे पत्नी और बेटा

मृतक के पुत्र आकाश ने बताया कि पिता महेश गोयल (57) एक कमरे में अकेले सो रहे थे। वहीं दूसरे कमरे वह अपनी मां के साथ सो रहा था। तभी देर रात धमाके जैसी तेज आवाज आई।

भरतपुरJul 14, 2025 / 07:35 pm

Rakesh Mishra

bharatpur news

आकाशीय बिजली गिरने से गिरा मकान और मृतक महेश। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के भरतपुर के रुदावल कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से दो मंजिला मकान की छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जो कमरे में अकेला सो रहा था। दूसरे कमरे में व्यक्ति की पत्नी और उसका बेटा सो रहे थे। जिनका बचाव हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला।

संबंधित खबरें

मृतक के पुत्र आकाश ने बताया कि पिता महेश गोयल (57) एक कमरे में अकेले सो रहे थे। वहीं दूसरे कमरे वह अपनी मां के साथ सो रहा था। तभी देर रात धमाके जैसी तेज आवाज आई। जिसके बाद वह उठकर अपने पिता के कमरे में पहुंचा तो देखा कि पिता मलबे में दबे हुए थे। उनके सिर्फ पैर दिखाई दे रहे थे। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और महेश को मलबे से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
यह वीडियो भी देखें

छत पर गिरी थी बिजली

परिजनों ने बताया कि मकान दो मंजिला है। मकान की दूसरी मंजिल की छत पर बिजली गिरी थी। जिससे दूसरी मंजिल की छत पहली मंजिल पर आ गिरी। उसके बाद पहली मंजिल की छत नीचे गिर गई। जिसमें वह दब गए। रात में बिजली के गिरने और मकान के गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव को मलबे से निकाला गया।

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan: दूसरी मंजिल पर धमाके के साथ गिरी बिजली, पति की दर्दनाक मौत, चमत्कार से बचे पत्नी और बेटा

ट्रेंडिंग वीडियो