सुकन्या समृद्धि योजना: बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार
सुकन्या समृद्धि योजना ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत शुरू की गई है, जो बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी योजना है। इस योजना में खाता मात्र 250 रुपए में खोला जा सकता है। इसके तहत खाताधारक को सालाना न्यूनतम 1,000 रुपए और अधिकतम 1,50,000 रुपए तक जमा करने की अनुमति है। जमा राशि पर इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। खास कैपों के माध्यम से सुविधा
डाक विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न डाकघरों में कैप आयोजित करने की योजना बनाई है। आम नागरिक इन कैपों में अपने दस्तावेज लेकर पहुंच सकते हैं और आसानी से खाता खुलवा सकते हैं। खाताधारकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने की आवश्यकता होगी। एक व्यक्ति अधिकतम दो बालिकाओं के लिए यह खाता खोल सकता है।
आमजन के लिए लाभाकारी हैं ये योजनाएं: अधीक्षक डाकघर
जनवरी 2025 में डाक विभाग का यह विशेष अभियान न केवल बचत योजनाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को इन लाभकारी योजनाओं से जोड़ना है। भरतपुर मंडल के नागरिकों से अपील है कि वे नजदीकी डाकघर जाकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करें। चंद्रप्रकाश गुप्ता, अधीक्षक डाकघर, भरतपुर मंडल, भरतपुर बचत के लिए मध्यम वर्ग की पसंद
मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पीपीएफ खाता एक बेहतरीन बचत योजना है। इसमें खाता धारक 500 रुपए की न्यूनतम राशि से खाता खोल सकता है। सालाना न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1,50,000 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। इस पर भी इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान है। खाता 15 साल की अवधि के लिए खोला जाता है और इस पर हर साल चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है।