scriptसेप्टिक टैंक में दम घुटने से युवक की मौत, 2 जून को होनी थी शादी; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Young man dies in septic tank Deeg Rohit wedding was to take place on 2 June | Patrika News
भरतपुर

सेप्टिक टैंक में दम घुटने से युवक की मौत, 2 जून को होनी थी शादी; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Deeg Septic Tank Accident: राजस्थान के डीग शहर में एक घर में बने सेप्टिक टैंक को साफ करते एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

भरतपुरMay 17, 2025 / 11:25 am

Anil Prajapat

Deeg Septic Tank Accident

हादसे में घायल तीन युवक और इनसेट में मृतक रोहित

भरतपुर। डीग शहर की मिडिल स्कूल गली स्थित एक घर में बने सेप्टिक टैंक को साफ करते एक युवक की मौत हो गई। जबकी चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया गया। वहीं, मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक रोहित की 2 जून को शादी होनी थी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शहर के गोवर्धन गेट हरिजन मोहल्ला निवासी चार युवक अपने एक रिश्तेदार युवक के साथ शुक्रवार शाम मिडिल स्कूल गली निवासी नरेश जैन के घर बने सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे। सफाई के दौरान अचानक पांचों युवक अचेत हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद अन्य हरिजन युवकों ने बड़ी मशक्कत के बाद टैंक से बाहर निकाला। आनन-फानन में पांचों युवकों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुहेर के अजान निवासी रोहित (20) पुत्र राजेश हरिजन को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोंटी और अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया गया।

कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे

जानकारी के अनुसार मिडिल स्कूल गली निवासी नरेश जैन ने कुछ युवकों को टैंक सफाई के लिए ठेका दिया था। शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे चार युवक गोवर्धन गेट हरिजन मोहल्ला निवासी मोंटी (24) पुत्र विनोद हरिजन, सचिन (23) पुत्र हरिओम हरिजन, राजेश (25) पुत्र महेश हरिजन, अभिषेक (24) पुत्र विनोद हरिजन अपने एक अन्य रिश्तेदार साथी अजान निवासी रोहित (20) पुत्र राजेश के साथ नरेश के घर पहुंचे।
पांचों युवक सेप्टिक टैंक के ढक्कन को खोलकर अंदर घुस गए। उनके पास किसी भी तरह का कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था। सेप्टिक टैंक के अंदर जाने के बाद कुछ समय में ही पांचों का दम घुटने लगा। जिन्हें मौके पर मौजूद अन्य हरिजन युवकों ने बड़ी मशक्कत के बाद टैंक से बाहर निकाला।

एक दिन पहले ही साफ कराया था टैंक

जानकारी के अनुसार मिडिल स्कूल गली निवासी नरेश जैन ने एक दिन पहले ही गुरुवार को हरिजन सफाईकर्मियों से सेप्टिक टैंक साफ कराया था। टैंक सफाई के बाद कुछ मलबा टैंक के तल में रह गया। जिसे सफाई के लिए नरेश ने अन्य हरिजन युवकों को ठेका दिया था। शुक्रवार को जब युवकों के सफाई के लिए सेप्टिक टैंक के अंदर जाने के बाद कुछ समय में ही पांचों का दम घुटने लगा।
इसी दौरान एक दिन पहले टैंक साफ करने वाले विजय और कपूर हरिजन सहित अन्य युवक एक दिन पूर्व की गई सफाई के रुपए मांगने नरेश के घर पंहुचे तो उन्होंने युवकों को टैंक में देख आनन-फानन में बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें टैंक से बाहर निकाला और उपचार के लिए उन्हें अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, 6 साल बेटे को बचाने के चक्कर में मां-बेटी भी डूबी

2 जून को शादी होनी थी रोहित की

हादसे में मृतक युवक कुम्हेर के गांव अजान निवासी रोहित की 2 जून को शादी थी। रोहित और उसके भाई शीशपाल की बारात छाता के गांव देवपुरा जानी थी। रोहित दो भाई हैं। एक बहन है जिसकी शादी हो गई। मृतक रोहित कुछ दिन पहले ही गोवर्धन गेट हरिजन मोहल्ला निवासी अपनी बुआ के घर गया था। हादसे के बाद परिवार पर कहर टूट पड़ा है।

Hindi News / Bharatpur / सेप्टिक टैंक में दम घुटने से युवक की मौत, 2 जून को होनी थी शादी; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो