scriptभरतपुर: गुजरात से गांव लौटे 23 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, जीजा-दीदी पर भी हुआ हमला | youth shot dead in land dispute in Bharatpur no case registered in police station | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर: गुजरात से गांव लौटे 23 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, जीजा-दीदी पर भी हुआ हमला

भरतपुर के खैरावा गांव में गुजरात से लौटे 23 वर्षीय युवक रईस की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार के ही सदस्य पर हत्या का आरोप है, लेकिन अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। घटना के बाद मृतक के जीजा और बहन पर भी हमला किया गया।

भरतपुरJul 03, 2025 / 04:59 pm

Kamal Mishra

Rajasthan Police

प्रतीकात्मक तस्वीर- पत्रिका

भरतपुर। जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव खैरावा में बुधवार को एक परिवार के बीच जमीनी विवाद में 23 साल के युवकी जान चली गई। युवक बुधवार को ही गुजरात से अपने गांव आया था। आरोप है कि परिवार के ही एक युवक ने कहासुनी के बाद गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सम्बन्ध में अभी तक थाने में किसी ने केस नहीं दर्ज कराया है।
एएसआई कुंवर सिंह ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि गांव खैरावा में जमीन विवाद के चलते एक 23 वर्षीय युवक रईस पुत्र शहजाद की गोली लगने से मौत हो गई है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी लाया गया। जहां पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

किसी ने नहीं दर्ज कराया केस

इस सम्बन्ध में मृतक पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। मृतक के परिजनों से जानकारी मिली है कि मृतक रईस गुजरात में रहकर अपनी आजीविका चला रहा था, बुधवार को ही वह गुजरात से अपने गांव खैरावा आया था। जमीन के सम्बन्ध में उसका अपने परिवार के ही दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष के युवक ने रईस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

जीजा की बाइक में मारी टक्कर दीदी घायल

मृतक अविवाहित है और उसके 2 छोटे भाई हैं। मृतक के जीजा रायपुर थाना सीकरी निवासी हाकम ने बताया कि खैरावा की घटना में रईस की गोली लगने से हुई मौत की खबर सुनकर वह मृतक की बहन सरजीना को बाइक पर लेकर गांव खैरावा पहुंचा। जहां आरोपी पक्ष की ओर से ट्रैक्टर से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें सरजीना चोटिल हो गई। जिसे उपचार के लिए जुरहरा सीएचसी लाया गया है।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर: गुजरात से गांव लौटे 23 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, जीजा-दीदी पर भी हुआ हमला

ट्रेंडिंग वीडियो