…तो पहली मार्कशीट ही मान्य
द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों के नंबर नहीं बदलने की स्थिति में पहली वाली मार्कशीट ही मान्य होगी। बहुत सारे छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण होने के बाद भी अपने नंबर बढ़ाने के लिए अवसर परीक्षा में बैठेंगे।CG Board Exam: एक बार फिर होगी बोर्ड परीक्षा, इस तारीख को है आवेदन करने का आखिरी दिन
आवेदन की तिथियां
सामान्य शुल्क के साथ आवेदन : 20 मई से 10 जून 2025 तकविलंब शुल्क के साथ : 11 जून से 20 जून 2025 तक
विशेष विलंब शुल्क के साथ : 21 जून से 30 जून 2025 तक
जरूरी बातें
नियमित छात्र अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे।एनईपी क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
मंडल ने सभी विद्यालयों और संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे समय-सीमा का पालन करते हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें।
यह परीक्षा शैक्षणिक प्रगति सुधारने व पुन: परीक्षा में सफल होने का अवसर प्रदान करेगी।