वैशाली नगर पुलिस नेे बताया कि वैशाली नगर निवासी स्नेहा चौबे ने शिकायत की है। आरोपी शुभम यादव ने फोन कर उसके पति प्रदीप चौबे को घर के सामने बुलाया। दीपक नेपाली को जमीन खरीदी बिक्री रकम की लेन-देन को लेकर बुलाया गया। जहां शुभम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उस बीच मौके पर दीपक नेपाली और राजा भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर प्रदीप चौबे के साथ मारपीट की।
दीवार पर सिर पटककर किया घायल
पुलिस ने बताया कि शुभम यादव ने प्रदीप चौबे को जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया और सिर को दीवार में मारने की कोशिश की। जब स्नेहा अपने पति प्रदीप चौबे बीच-बचाव के लिए आगे आई, तो आरोपियों ने उसके साथ
मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।